दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है। विधायकों के खरीद-फरोख्त वाले एक मामले को लेकर टीम वहां गई हैं। जांच एजेंसी ने आतिशी को एक नोटिस भी थमा दिया है। खबर तो ये भी है कि दिल्ली सीएम को भी नोटिस देना था, लेकिन पुलिस बिना वो दिए ही वहां से निकल गई।

जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी ने ही आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को बीजेपी ने खरीदने की कोशिश की। यहां तक कहा गया कि 25 करोड़ रुपये तक ऑफर किए गए। उसी मामले में कई दिनों से बीजेपी और आप के बीच में जुबानी जंग चल रही थी। अब उस बीच क्राइम ब्रांच सीधे सीएम आवास पर पहुंच गई और वहां जाकर नोटिस देने का फैसला हुआ। अब किस कारण से वो नोटिस नहीं दिया गया, अभी साफ नहीं।

वैसे इस समय आम आदमी पार्टी बनाम बीजेपी की जंग सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं दिख रही है। चंडीगढ़ में जो हाल ही में मेयर चुनाव हुआ है, वहां भी धांधली के गंभीर आरोप लगे हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि वोट उसके उम्मीदवार को मिले, फिर भी जीत बीजेपी प्रत्याशी की हुई। पार्टी ने जोर देकर बोला कि एक छोटे से मेयर चुनाव में भी बीजेपी ने चोरी करने का काम किया। इसी मुद्दे को उठाने के लिए शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान एक ही मंच पर साथ में आए भी थे।

उस समय केजरीवाल ने एक बयान में कहा था कि पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किए। अब इसके ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रही जनता को जगह जगह दिल्ली भर में रोका जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का आरोप है कि जनता को सिर्फ असल मुद्दों से गुमराह करने के लिए आप द्वारा ये प्रदर्शन किया जा रहा है। यानी कि तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है और कोई भी निष्कर्ष निकलता नहीं दिख रहा।