राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दादरी कांड को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और जारी कर दिया एक ऐड। जी हां, केजरीवाल ने भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर रेडियो पर विज्ञापन जारी किया है।
विज्ञापन में केजरीवाल यह कहते नज़र आ रहे हैं कि ‘मांस के टुकड़े फेंककर कुछ लोग भड़का रहे हैं हिंसा’…
केजरीवाल साफ यहां किसी का नाम लिए बिना राजनीतिक दलों पर निशाना साध रहे है।
आपको बता दें कि रेडियो पर जारी किए गए विज्ञापन में केजरीवाल ने नेताओं और कुछ संगठनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा के लिए वही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि ये नेता और संगठन धार्मिक स्थलों पर मांस के टुकड़े फेंककर हिंसा भड़काते हैं।
दादरी में बीफ रखने के शक पर इकलाख नाम के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर देने के बाद से नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है।