वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप के पांच नेताओं के खिलाफ मानहानि केस में अपना बयान दर्ज कराया। जेटली ने कोर्ट में कहाकि सभी छह आरोपियों ने उनके खिलाफ झूठे और छवि को नुकसान पहुंचाने वाले बयान दिए व छापे। उनके ऐसा करने से लोगों में गलत धारणा बनी और मेरी प्रतिष्‍ठा को बड़े स्‍तर पर नुकसान हुआ।

जेटली ने कहाकि राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल और अन्‍य लोगों के ट्वीट को रीट्वीट कर मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया। उन्‍होंने फेसबुक, टि्वटर और सोशल मीडिया पर मेरी छवि खराब की। इस तरह के बयान केजरीवाल के साथ काम कर रहे एक व्‍यक्ति विशेष के खिलाफ हो रही सीबीआई जांच से ध्‍यान हटाने के लिए दिए गए। दिल्‍ली जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) के अध्‍यक्ष रहते हुए मैंने किसी से एक पैसा नहीं लिया। मेरे कार्यकाल में स्‍टेडियम का निर्माण हुआ और डीडीसीए के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने एक कमिटी बनाई जिसे निर्माण की जांच के कहा गया। केजरीवाल ने कहाकि पैसों की चोरी की गई और मुझे इससे फायदा हुआ यह सरासर झूठ है।

Read Also:

जेटली के खिलाफ आरोपों को DDCA ने बताया बकवास

अरविंद केजरीवाल का नया दावा- सीबीआई को दिया गया है विपक्षी पार्टियों को खत्‍म करने का आदेश