Lok Sabha Elections 2024: देश लोकसभा चुनाव 2024 की दहलीज पर खड़ा है और चुनावी तारीखों के ऐलान के ठीक पहले चुनाव आयोग (Election Commission) के आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद एक बड़ा बवाल मच गया है। विपक्षी दल इसको लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं। इस बीच एक बड़ा सवाल यह है कि अरुण गोयल (Arun Goyal) के बाद अब चुनाव आयुक्त का पद कौन संभालेगा। इसको लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 15 मार्च को अहम बैठक होगी।
खबरें हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में 15 मार्च को नए चुनाव आयुक्त नियुक्त करने के लिए बैठक होगी। चुनाव आयोग में 2 चुनाव आयुक्त और एक मुख्य आयुक्त समेत 3 लोग होते हैं लेकिन चुनौतीपूर्ण स्थिति यह है कि चुनाव आयुक्तों के दोनों ही पद खाली हैं, इसलिए चुनाव आयुक्तों नियुक्ति आवश्यक हो गई है।
गौरतलब है कि गोयल के इस्तीफे की वजहें सामने नहीं आई हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विभिन्न मुद्दों पर मतभेद के चलते गोयल ने पद छोड़ दिया है। उनके और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के बीच मतभेद चल रहे थे। गोयल ने इस्तीफा देते समय निजी कारणों का हवाला दिया है।
कैसे होती है चुनाव आयुक्त की नियुक्ति
अरुण गोयल को लेकर लगातार विरोधाभासी सवाल उठ रहे हैं और यह भी दावा किया जा रहा है कि वे बीजेपी में भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बता दें कि पिछले साल सरकार ने शीर्ष चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति में विवादित बदलाव करते हुए मुख्य न्यायाधीश (CJI) को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया था। अब कानून मंत्री और 2 केंद्रीय सचिवों वाली एक खोज समिति आयुक्त के लिए 5 नामों का चयन करेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति अंतिम उम्मीदवार का चयन करेगी।
चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर इस समिति में प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल होते हैं।