दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार (23 अगस्त 2019) को स्पीकर ने विपक्ष के दो नेताओं को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद चार विधायक मुख्यमंत्री ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता सदन में हंगामा कर रहे थे इसी को लेकर उनपर यह कार्रवाही की गई है।

दरअसल दोनों नेता चाहते थे कि सदन में केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर बधाई प्रस्ताव लाने चाहते थे लेकिन उनकी यह मांग नहीं मानी गई। स्पीकर ने हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों को चेतावनी दी लेकिन जब वे नहीं माने तो मार्शल बुलाकर सिरसा और विजेंद्र गुप्ता को सदन से बाहर करवा दिया।

इस कार्रवाई पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा ‘हम मोदी सरकार के आर्टिकल 370 को हटाए जाने के फैसले पर बधाई प्रस्ताव लाना चाहते थे लेकिन हमें ऐसा नहीं करने की अनुमति नहीं दी गई। जिसके बाद मुझे पूरे सत्र के लिए तो वहीं सिरसा को मार्शल आउट कर दिया गया।’

[bc_video video_id=”6013758873001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

सदन द्वारा केंद्र सरकार को बधाई देने की मांग ठुकराने के फैसले के बाद स्पीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर अपनी बात पहले ही रख चुके हैं लिहाजा इस पर और समय व्यर्थ करने की जरुरत नहीं है क्योंकि सत्र के संचालने के लिए पहले से ही समय की कमी है। अपनी मांग पर अड़े रहने की वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

स्पीकर के कड़ा रुख अख्तियार कर खुद पर हुई कार्रवाही के बाद विजेंद्र गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा, जगदीश प्रधान और ओमप्रकाश शर्मा मुख्यमंत्री ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। मालूम हो कि आर्टिकल 370 के मुद्दे पर गुरुवार को भी सदन में जमकर बहस हुई थी।