Jammu and Kashmir Issue Today Latest News: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। फैसले का विरोध करते हुए ओवैसी ने पूछा कि ईद पर क्या होगा, बकरों के बजाय क्या कश्मीरी खुद को हलाल करेंगे? लोकसभा में मंगलवार (6 अगस्त 2019) को जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 पर चर्चा के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख ने यह बात कही।

उन्होंने कहा ‘ईद पर क्या होगा। सोमवार को ईद है। क्या आप चाहते हैं कि ईद पर बकरों को हलाल करने के बजाय कश्मीरी खुद को हलाल कर लें? अगर आप ऐसा चाहते हैं तो मैं आपको विश्वास के साथ बता रहा हूं वह ऐसा कर सकते हैं। मैं इस बिल का विरोध करता हूं। निश्चित तौर पर बीजेपी अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों को निभा रही है लेकिन वह संवैधानिक कर्तव्यों पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने एक वादा पूरा करने के लिए कश्मीरी आवाम से संविधान में किए गए वादे (आर्टिकल 370) को तोड़ दिया।’

ओवैसी ने इस दौरान सवाल किया कि वह हिमाचल प्रदेश में जमीन खरीद सकते हैं? मोदी सकरार बताए कि मैं कब हिमाचल में जमीन खरीद सकता हूं? मालूम हो कि धारा-118 के तहत हिमाचल में कृषि भूमि नहीं खरीदी जा सकती है। कोई भी गैर-हिमाचली यहां जमीन नहीं खरीद सकता।

हालांकि संविधान में यह प्रावधान किया गया है कि हिमाचल में व्यावसायिक प्रयोग के लिए जमीन लीज पर ली जा सकती है। हिमाचल में ऐसी व्यवस्था इसलिए है क्योंकि 1972 में हिमाचल में एक विशष कानून बनाया गया था जिसके तहत अन्य राज्यों के संपन्न लोग यहां पर जमीन नहीं खरीद सकें।