कैंसर के इलाज के दौरान अपने बाल गंवा देनी वाले मरीजों के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर की लड़कियां अपने बाल दान कर रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोयंबटूर के एक प्राइवेट कॉलेज की करीब 80 लड़कियों ने अपने बाल दान भी किए हैं, ताकि इनका इस्तेमाल कर कैंसर पेशेंट्स के लिए विग बनाई जा सकें।
लड़कियों का कहना है कि वे आर्थिक तौर पर मरीजों की मदद नहीं कर सकतीं। इसलिए बाल दान कर के वे कैंसर पेशेंट्स के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए वो जो कुछ कर सकती हैं, वो कर रही हैं।
अपने बाल दान करने वाली विनोदिनी नाम की एक लड़की ने कहा- “मैं यहां कैंसर के मरीजों की मदद के लिए अपने बाल डोनेट करने आई हूं। चूंकि, मैं आर्थिक तौर पर उनकी मदद नहीं कर सकती, इसलिए इतना तो कर ही सकती हूं। दान करने के लिए हर किसी से कम से कम 8 इंच बाल लिए जा रहे हैं। लेकिन मैं इससे ज्यादा दान करना चाहती हूं। अब तक करीब 80 लोगों ने इस पहल के लिए आगे आ कर रजिस्ट्रेशन कराया है, कई और लोग भी इससे जुड़ेंगे। करीब 200 लोग अपने बाल दान करेंगे।”
Tamil Nadu: Around 80 girl students of a college in Coimbatore donated portion of their hair which will be used to make wigs for cancer patients. Say, “We couldn’t give financial support to cancer patients. If we donate hair,it’ll bring happiness to some cancer patient out there” pic.twitter.com/J4NtQeRg7Y
— ANI (@ANI) March 6, 2020
लड़कियों की इस पहल के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें तारीफ मिल रही है। एमके दामोदरन नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “वाह बहनों, यह लाजवाब है।” वहीं, विवेक नाम के व्यक्ति ने लिखा, “मानवता का भला करने के लिए शक्ति हमेशा देवी के रूप में ही आती है।” एक और यूजर मोनोजीत मोंडल ने लिखा, “बलिदान सबसे कीमती चीज है। आप सभी को सैल्यूट।”
इससे पहले नासिक में एक शादी में 700 लोगों ने अंगदान करने की शपथ ली थी। वहीं ओडिशा में एक जोड़े ने पारंपरिक शादी की जगह संविधान की शपथ लेकर शादी की थी और मेहमानों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया था। इसके अलावा तमिलनाडु की महिलाएं सैकड़ों नवजातों की जान बचाने के लिए ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन कैंप भी चला चुकी हैं।