Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को वुलर व्यूपॉइंट के पास एक सेना का वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इसमें चार जवानों की मौत की खबर है, इसके अलावा कुछ सैनिक घायल भी हुए हैं। घायल पुलिस अधिकारियों ने बांदीपुरा में मौजूद हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के एसके पयीन इलाके में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इसमें 4 जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सैनिकों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया। हालांकि, उनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घायल सैनिकों में से एक को पहले सुंबल अस्पताल में रेफर किया गया था।
राजाजी से जम्मू तक बाघ की 500 किमी यात्रा का दावा
पहले भी हुईं ऐसी घटना
पिछले महीने इसी तरह की एक घटना में जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक ट्रक के 300 फीट गहरी खाई में गिर जाने से पांच सैनिकों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा कि ड्राइवर ने वाहन पर से कंट्रोल खो दिया था। सेना ने इस घटना के पीछे किसी भी आतंकवादी गतिविधि से इनकार किया था।
राजौरी-पुंछ बेल्ट के प्रभारी सेना के व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर लिखा, ‘व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया था।
इसके अलावा 4 नवंबर, 2024 को राजौरी जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गया । वहीं 2 नवंबर, 2024 को रियासी जिले में एक कार के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला और उसके 10 महीने के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर में LG ऑफिस और NC के बीच तारीखों को लेकर छिड़ा विवाद पढ़ें पूरी खबर…