इंदिरा गांधी नहर में सेना के एक टैंक के डूबने से एक जवान की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह ट्रेनिंग के दौरान एक सेना का टैंक इंदिरा गांधी नहर में डूब गया, जिससे 32 वर्षीय एक जवान की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक गैर-कमीशन अधिकारी (एनसीओ) दीपक खोरवाल की प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान जान बचाने में सफल रहा। यह घटना मंगलवार सुबह सूरतगढ़ में घटी।
पुलिस चौकी के प्रभारी और मामले के जाँच अधिकारी रोहिताश कुमार ने बताया, “सेना के टैंकों को पानी में उतारने का प्रशिक्षण और अभ्यास होता है लेकिन इस मामले में टैंक नहर में डूब गया। एक कमांडर तो भागने में कामयाब रहा लेकिन दीपक अंदर बैठा था और बाहर नहीं निकल सका।”
नहर का वह हिस्सा जहाँ टैंक डूबा था, 200 फ़ीट चौड़ा और 30 फ़ीट गहरा था। अधिकारी कुमार ने कहा, “प्रशिक्षण के तहत टैंकों को पानी में उतारा जाता है, ज़रूर कोई तकनीकी समस्या रही होगी जिसकी वजह से टैंक पानी में डूब गया।” हालाँकि यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे हुई, लेकिन शव को 9 घंटे बाद, शाम लगभग 6:30 बजे बरामद किया जा सका, जबकि टैंक भी बरामद कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास नियमित प्रशिक्षण का हिस्सा था। सेना ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
राजियासर पुलिस स्टेशन की एसएचओ कलावती चौधरी ने कहा कि पुलिस ने मौत का मामला दर्ज कर लिया है। चौधरी ने कहा, ‘‘आज पोस्टमार्टम किया गया और शव सेना को सौंप दिया गया।’’
