भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के नियमों में कुछ बदलाव कर प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। इससे उम्मीदवारों की भीड़ तो घटेगी ही और व्यवस्था भी दुरुस्त रहेगी। सेना भर्ती के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एनएस सरना ने बताया कि भर्ती रैलियों में काफी भीड़ आ रही थी, लेकिन अब जो नए बदलाव किए गये हैं, उससे ये बीते दिनों की बातें हो जाएंगी, क्योंकि अब बहुत कम चुनिंदा लोगों को फिजिकल रैलियों में बुलाया जाएगा। इसके अलावा फिजिकल टेस्ट से पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। आज का युवा इसे देने में सक्षम और फिट हैं। यह युवाओं की सुविधा के लिए भी है।

आईटीआई डिप्लोमा वाले छात्र भी बन सकेंगे अग्निवीर

लेफ्टिनेंट जनरल सरना ने कहा कि अब दसवीं पास आईटीआई डिप्लोमा होल्डर छात्र भी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। उन्हें बोनस अंक मिलेंगे। ए, बी या सी सर्टिफिकेट वाले एनसीसी उम्मीदवारों, उत्कृष्ट खिलाड़ियों, डिप्लोमा धारकों को बोनस अंक मिलेंगे। सिलेबस में कोई बदलाव नहीं है और परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं है। केवल उम्मीदवारों को पेंसिल और कागज की जगह अब कंप्यूटर पर बैठकर बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

लिखित परीक्षा में सफल छात्र ही भर्ती रैली में बुलाए जाएंगे

उन्होंने कहा कि हमने ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा शुरू की है। यह पहले फिल्टर के रूप में सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी। केवल लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ही शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा और रैलियों के दौरान शारीरिक परीक्षण में सफल रहने वालों की मेडिकल फिटनेस की जांच की जाएगी।

पंजीकरण 16 फरवरी से 15 मार्च तक खुला है। परीक्षा अप्रैल के अंत में देश भर में लगभग 176 स्थानों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने द्वारा सुझाए गए 5 स्थानों में से कोई भी स्थान चुन सकते हैं और हम ऑनलाइन परीक्षा के लिए 5 में से किसी एक स्थान को उम्मीदवार को आवंटित करेंगे।