टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और पदक विजेताओं के लिए भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2024 और 2028 ओलंपिक में हमारे पास इतने पदक विजेता होने चाहिए कि ये मंच छोटा पड़ जाए। हालांकि, अपनी इस बात पर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।

राजेश नाम के यूजर ने लिखा- चीन, अमेरिका या रूस से खरीद लो विधायकों की तरह। उनका तंज उन राज्यों में विधायकों की खरीद फरोख्त की तरफ था, जहां बीजेपी ने दूसरी पार्टियों में तोड़फोड़ करके सरकार बना ली थी। उनका तंज था कि बीजेपी को ऐसी ही मैडल भी जुटाने चाहिए। साहिल राव गौतम ने लिखा-खेल बजट को और कम कर दो। खिलाड़ी को कहो जाओ सब मेडल लेकर चले आओ। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये भी फेंकना सीख रहा है।

इससे पहले शटलर पीवी सिंधू ने ओलंपिक में कांसे का पदक जीतकर इतिहास रचा तो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा ठोक दिया थाा कि उनकी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम अच्छा काम कर रही है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स को उनका रवैया तब भी रास नहीं आया था। उन्होंने ठाकुर को जमकर खरी खोटी सुनाईं। अनुराग ने कहा था कि कोई भी क्षेत्र ले लो। बेटियों को जहां भी मौका मिलता है वो कमाल कर देती हैं। शटलर पीवी सिंधू की जीत बता रही है कि बेटियों के उत्थान को मोदी सरकार की योजना बेहतरीन है। बेटियां खेल के अलावा दूसरे क्षेत्रों में अनुकरणीय मुकाम हासिल कर रही हैं।

गौरतलब है कि ओलिंपिक में इस बार भारत का सबसे बड़ा दल टोक्यो गया था। भारतीय दल ने अब का अपना सर्वश्रेष्ठ ओलिंपिक प्रदर्शन करते हुए कुल 7 मेडल जीते। नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता। इस बार 22 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जबकि 6 ऐसे राज्य रहे जहां से कोई नहीं था।

इस बार के ओलंपिक में हरियाणा की तरफ से सबसे ज्यादा 30 खिलाड़ियों ने 5 अलग- अलग खेलों में भाग लिया था। हरिणाया ने भारत को अब ओलंपिक में सबसे ज्यादा पदक दिलाए हैं। बक्सिंग में विजेंदर सिंह तो कुश्ती में सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक ने देश और अपने राज्य का सम्मान बढ़ाया है। इस बार की हॉकी टीम में 16 में से 9 खिलाड़ी हरियाणा से थे।