देश में इस समय सियासत कई मुद्दों की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों में ही जिस तरह से एक देश एक चुनाव, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चा शुरू हुई है, तमाम तरह की अटकलें भी लगने लगी हैं। अब उन अटकलों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीधे जवाब दिए हैं। उनकी तरफ से हर मुद्दे पर खुलकर विचार रखे गए हैं। लोगों के मन में सवाल है कि क्या देश में जल्दी चुनाव हो जाएंगे, आखिर अचानक से क्यों विशेष सत्र बुलाया जा रहा है? इन सभी सवालों के जवाब मिल गए हैं।

क्या जल्दी होने वाले हैं चुनाव?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से सवाल किया गया कि आखिर किस मंशा के साथ विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि संसदीय मंत्री उस पर कोई भी ऐलान करेंगे, लेकिन मैं ये जरूर कहना चाहता हूं कि जब हम विपक्ष में थे, हम ऐसे हर सेशन का स्वागत करते थे क्योंकि ऐसी स्थिति में हर मुद्दे पर हमे अपने विचार रखने का मौका मिलता था। वहीं जब उनसे जल्द चुनाव होने वाली अटकलों, उन्होंने कहा कि मैं तो बोलना चाहता हूं कि विपक्ष कमजोर है। एक तो कुछ को डर है कि चुनाव दिसंबर में हो सकते हैं। लेकिन डर क्यों, क्या उनके हार दिख गई है? मुझे तो ये भी लगता है क एक देश एक चुनाव की वजह से विपक्ष को राज्य अपने हाथ से जाते दिख रहे हैं।

अधीर की जगह कौन आएगा?

अब सवाल ये उठता है कि अगर विपक्ष का डर फिजूल है तो असल में चुनाव कब होंगे, क्या जल्द ही एक देश एक चुनाव देखने को मिल जाएंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री का कहना है कि अभी तो कमेटी का गठन हुआ है, उन्हें चर्चा करने दीजिए, उसके बाद जो फैसला होगा, वो बता दिया जाएगा। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कमेटी से अपना नाम वापस ले लिया था। उनके नाम का वापस लेने पर केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि हम चाहते हैं कि विपक्ष को आना चाहिए, अपने विचार रखना चाहिए, लेकिन अब किसे लिया जाए, ये साफ नहीं।