प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि उनके मन में आमिर खान के लिए बहुत सम्मान है लेकिन उन्हें लगता है कि इस सुपरस्टार को हर चीज पर राय देने की आदत पड़ गई है। आमिर ने कहा था कि भारत में बढ़ती असहिष्णुता से वह सहमे हुए हैं जिस पर खेर (60) ने उनकी आलोचना की थी। खेर ने कहा, ‘‘मुझे किसी से कोई समस्या नहीं है। वे सब मेरे दोस्त हैं। आमिर भी दोस्त हैं और हमने ‘दिल’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी काफी फिल्में की है लेकिन उस वक्त वह ‘आमिर खान’ नहीं थे। इसके बाद उन्होंने खुद में बदलाव किया और आमिर खान बन गए।’’ खेर ने कहा, ‘‘इसके बाद उन्होंने सोचा कि उन्हें हर चीज पर राय देनी चाहिए, चाहे यह एआईबी का विवाद हो या असहिष्णुता हो।’’

आमिर पर पहले भी निशाना साध चुके हैं अनुपम खेर

इससे पहले बॉलीवुड के सीनियर एक्‍टर अनुपम खेर ने एक के बाद एक ट्वीट कर आमिर खान की कड़ी आलोचना की। उन्‍होंने लिखा, ‘क्‍या आमिर ने किरण को यह नहीं बताया कि वह हिंदुस्‍तान में इससे भी ज्‍यादा डर के महौल में रहे हैं, फिर भी उन्‍होंने देश नहीं छोड़ा।’ अनुपम खेर यहीं नहीं रुके, उन्‍होंने कहा कि अगर देश में असहिष्‍णुता में है, तो भी उन्‍हें माहौल को अच्‍छा कैसे बनाया जाए, इस बारे में बात करनी चाहिए थी।

ये ट्वीट्स किए थे अनुपम खेर ने 

Dear @aamir_khan Presumed country has become #Intolerant. Wat do u suggest 2 millions of Indians? Leave India? Or wait till regime changes? — Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015

Dear @aamir_khan. Did you tell Kiran that you have lived through more worse times in this country & but you never thought of moving out. — Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015

Dear @aamir_khan. #SatyamevaJayate u talked about evil practices but gave Hope. So even in ‘Intolerant’ times u need 2 spread Hope not Fear.

आमिर खान ने क्या कहा था?

आमिर खान ने 23 नवंबर को कहा था, ‘पिछले 6-8 महीने से ‘असुरक्षा’ और डर की भावना समाज में बढ़ी है। यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है। मैं और पत्‍नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्‍होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही। यह बहुत ही खौफनाक और बड़ी बात थी, जो उन्‍होंने मुझसे कही। उन्‍हें अपने बच्‍चे के लिए डर लगता है। उन्‍हें इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह जब अखबार खोलती हैं तो उन्‍हें डर लगता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशांति बढ़ रही है।’ आमिर ने आठवें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स फंक्‍शन में न्‍यू मीडिया (इंडियन एक्‍सप्रेस) के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमुख अनंत गोयनका के साथ बातचीत में यह बात कही थी।

अफसोस है कि यह समझे बिना आमिर खान देश को क्या बताना चाहते हैं”

असहिष्‍णुता पर बयान के बाद आमिर खान को हर मिनट मिल रहे सैकड़ों किस, शिवसेना ने साधा निशाना