अभिनेता अनुपम खेर का नाम राज्‍य सभा की सदस्‍यता चल रहा है। खबरों के अनुसार अनुपम को सातवें नामांकित सदस्‍य के रूप में संसद के ऊपरी सदन में भेजा जा सकता है। लेकिन इसी बीच उनके नाम पर विरोध भी शुरू हो गया है। कश्‍मीरी पंडितों के एक संगठन ने अनुपम खेर के नाम पर विरोध जताया है। कश्‍मीरी पंडित संघर्ष समिति के अध्‍यक्ष संजय टिक्‍कू ने कहा कि यह अवसरवादिता की राजनीति की पराकाष्‍ठा है।

उन्‍होंने कहा,’खेर इसके लायक नहीं है। उन्‍होंने समाज के लिए क्‍या किया है। और भी बहुत सारे दिग्‍गज हैं जिन्‍होंने पंडित समुदाय के लिए काम किया है। पिछले एक साल से उन्‍होंने(अनुपम खेर) ने राज्‍य सभा सीट पर अपनी आंखें गड़ा रखी थी। इस अ‍वधि में उन्‍होंने हमारा ज्‍यादा नुकसान किया है। दूसरे समुदाय के खिलाफ जहर उगलने से कुछ हासिल नहीं होगा।’ टिक्कू यहीं नहीं रूके और कहा,’ कश्‍मीर घाटी में 6000-7000 हिंदू रहते हैं, वे उनका मनोबल कैसे बढ़ाएंगे। हमने अभी तक अकेले यह किया है। उनके भाषणों के चलते हम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। खेर ऐसा कैसे कह सकते हैं कि कोई भारतीय अगर तिरंगा नहीं रखता है तो वह राष्‍ट्रवादी नहीं है। वे अपने परिवार के साथ घाटी में शिफ्ट क्‍यों नहीं हो जाते। क्‍या वे कभी मेरे या किसी और परिवार से मिले हैं।’

Read Also1998 में वाजपेयी सरकार गिराने वाले, आंबेडकर की जीवनी लिखने वाले को BJP ने बनाया राज्यसभा सांसद

बता दें कि पिछले साल अनुपम खेर ने इंटॉलरेंस और अवार्ड वापसी जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार का बचाव किया था। उन्‍होंने अवार्ड लौटाने वाले साहित्‍यकारों को भी निशाने पर लिया था। साथ ही उन्‍होंने अवार्ड वापसी अभियान के खिलाफ मोर्चा भी निकाला था। उन्‍होंने भारत माता की जय बोलने और जेएनयू जैसे मामलों में भी केंद्र सरकार के रूख का समर्थन किया था। बता दें कि उनकी पत्‍नी किरण खेर चंडीगढ़ से लोकसभा सांसद हैं।

Read Also: जानें, राज्यसभा पहुंचने वाले बॉक्सर, क्रिकेटर, अर्थशास्त्री और पत्रकार के बारे में खास FACTS

नरेंद्र मोदी सरकार ने 1998 में वाजपेयी सरकार गिराने वाले सुब्रमण्यम स्वामी और आंबेडकर की जीवनी लिखने वाले नरेंद्र जाधव सहित छह लोगों को राज्यसभा के मनोनीत किया है। स्वामी और जाधव के अलावा अन्य लोगों में नवजोत सिंह सिद्धू, मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी, पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता और मुक्केबाज मैरी कॉम शामिल हैं। राज्यसभा में 12 मनोनीत सदस्‍य होते हैं, जिसमें से सात सीटें खाली थीं। इन सात सीटों में से छह सीटों के लिए नामों की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में हम आपको बता रहें राज्यसभा के लिए मनोनीत की गई 6 हस्तियों के बारे में…