नागरिकता संशोधित कानून और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन को लेकर शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को 1.04 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उनपर नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर लगाया गया है।

उनपर धारा 144 का उल्लंघन करने का भी आरोप है।शासन ने मुरादाबाद के ईदगाह में चल रहे प्रदर्शन पर 13 लाख 42 हजार प्रति दिन के हिसाब से जुर्माने का नोटिस भेजा है। प्रतापगढ़ी को अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट ने पिछले बुधवार को उनके सामने पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे। मुरादाबाद प्रशासन की तरफ से भेजे गए नोटिस में इस प्रदर्शन को सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बताया गया है।

इस मामले को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी का कहना है कि सरकार हमे डराने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। हम डरने वाले नहीं हैं यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई है।हम लड़ते रहेंगे।

नोटिस को सही ठहराते हुए मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लगाए गए नियमों का  उल्लंघन कर रहे हैं। सिंह का कहना है कि, “प्रदर्शन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं मांगी गई है, इसलिए यह अवैध है।” उन्होंने कहा कि जुर्माना ईदगाह के विरोध स्थल पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की दैनिक लागत के आधार लगाया गया है।

गौरतलब है कि  31 जनवरी को आपत्तिजनक नारे लगाने को लेकर प्रशासन ने 20 ज्ञात और 600 अज्ञात, 200 महिलाएं समेत सभी लोगों के खिलाफ घालशहीद थाने में मामला दर्ज किया था।