एक न्यूज चैनल के डिबेट शो में मौलाना अंसार रजा उस वक्त भड़क गए, जब एक से अधिक शादी करने से जुड़ा सवाल उनसे पूछा गया। पहले तो उन्होंने कहा कि दो शादी-चार शादी के मुद्दे पर डिबेट नहीं होती है। उन्होंने कहा कि जितनी शादियां करनी हैं करो, कौन रोक रहा है। लेकिन दूसरे पैनलिस्ट ने अंसार रजा के बयान पर सवाल कर दिया, ”क्यों दो शादियां करना है? यहां महिलाएं बैठी हैं, बच्चियां बैठी हैं किसी की प्रॉपर्टी हैं क्या ये, जो आप दो शादियां-चार शादियां करने को कह रहे हैं।”
न्यूज 18 इंडिया के डिबेट शो ‘आर-पार’ के दौरान मौलाना अंसार रजा के एक से अधिक शादी करने की वकालत करने पर एक छात्रा ने कहा, ”दो शादी और चार शादी करने को आप कह रहे हैं, ऐसे तो पॉपुलेशन रेट बढ़ जाएगा न।”
एंकर अमिश देवगन ने अंसार रजा से पूछा, ”बताइए, पॉपुलेशन रेट बढ़ जाएगा तो आप क्या करिएगा? सीएम योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि एक कौम मिशन मोड में जनसंख्या बढ़ा रही है।” इस पर भड़के मौलाना अंसार रजा ने कहा, ”तो, सारे मुसलमानों को खड़ा कराकर गोली मार दो फिर।”
अंसार रजा ने कहा कि हर चीज में मुसलमान को बीच में लाया जा रहा है। मौलाना अंसार रजा ने कहा, ” मतलब आप मुसलमानों को डराना चाह रहे हैं।” वहां मौजूद महिलाओं ने एक से अधिक शादी वाले अंसार रजा के तर्क पर ऐतराज जताया तो एंकर ने पूछा, ”क्या आप अपना बयान वापस लेंगे?” इस पर रजा ने कहा, ” मैंने ऐसा क्या कहा है जो कि वापस लेना चाहिए।”
इसी तरह एक अन्य छात्रा ने सवाल किया कि जब शादी करके चार बच्चे पैदा करेंगे, उनको पढ़ने के लिए भेजेंगे नहीं, तो ऐसे में वो क्या करेंगे आगे जाकर। इस पर एक फिर अंसार रजा ने आपत्ति जताई और कहा कि क्या केवल मुसलमान ही चार बच्चे पैदा कर रहे हैं? उनके इस सवाल पर छात्रा ने जवाब दिया कि वह पूरे भारत की बात कर रही हैं ना कि किसी एक धर्म या समुदाय की।