जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में घायल एक और जवान ने दम तोड़ दिया। जिस जवान की अब मौत हुई उनका नाम राजकिशोर सिंह है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, राजकिशोर की मौत शुक्रवार (30 सितंबर) को हुई। इससे उरी हमले में शहीद हुए जवानों की संख्या 20 हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, राजकिशोर बिहार के भोजपुर के रहने वाले थे। वह दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती थे। गौरतलब है कि रविवार (18 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के ऊपर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद दो जवानों ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। राजकिशोर सिंह से पहले बीएसएफ जवान पिताबस माझी (30) की मौत हुई थी। वह उरी हमले के बाद जारी तलाशी अभियान के दौरान घायल हो गए थे। माझी ने 2008 में बीएसएफ ज्वाइंन की थी और दशहरा पर अपने पहले बच्चे के जन्म के साक्षी बनने के लिए घर आने वाले थे। माझी पिछली बार रथयात्रा पर 26 अगस्त को घर आए थे। माझी ने 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान पत्नी से बात की थी और जल्द घर आने का वादा किया था।

हमले के बाद आर्मी ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। कई जगहों पर घुसपैठ की कोशिशों को भी सेना ने नाकाम किया था। उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 15 आतंकियों पर सेना ने फायरिंग की थी जिसमें से 10 आंतकी मारे गए थे बाकी 5-6 आतंकी वापस भाग गए थे। गौरतलब है कि गुरुवार (29 सितंबर) को भारतीय सेना ने LOC पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर लगभग 42 आतंकियों को मार गिराया था। ये सभी आतंकी POK में ट्रेनिंग कैंप लगाकर भारत में घुसकर हमले की तैयारी कर रहे थे।

Read Also: उरी हमला: पाकिस्तान को बेनकाब कर सकती है आतंकवादियों के पास से मिली यह ‘जापानी चीज’