पंजाब के संगरूर जिले के एक गांव में पवित्र कुरान के कथित अनादर की एक और घटना सामने आई है। दो महीने के भीतर यह इस तरह की दूसरी घटना है । इससे पहले मलेरकोटला में इस तरह की घटना हुई थी । इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश य़ादव को भी आरोपी बनाया गया है। पंजाब पुलिस ने आज बताया कि घटना सोमवार को सुनाम क्षेत्र के महलान चौक गांव स्थित एक मस्जिद में हुई । पवित्र कुरान के 100 से अधिक पन्ने मस्जिद परिसर में फटे हुए पाए गए । बाद में इन पन्नों को मुस्लिम परंपरा के अनुरूप दफन कर दिया गया। इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई है। सुनाम में मलेरकोटला की तरह की काफी संख्या में मुस्लिम आबादी है।

 
गौरतलब है कि इससे पहले 24 जून को मलेरकोटला शहर में पवित्र कुरान के अनादर की घटना हुई थी और उस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव शामिल थे । वह अब जमानत पर जेल से बाहर हैं । कुरान शरीफ की बेअदबी मामले में गिरफ्तार एक शख्स ने खुलासा किया है कि उसे विधायक ने इस काम के लिए कथित तौर पर एक करोड़ रुपए देने का वादा किया था, जिसके आधार पर पुलिस ने आप विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। विधायक पर भारतीय दंड संहिता की जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, वे हैं धारा 109 (उकसावे के लिए दंड जब उकसावा अपराध में तब्दील हो जाए और इसके लिए दंड का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं हो), धारा 153 ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान आदि के आधार पर समूहों में भेदभाव कर द्वेष पैदा करना और ऐसी गतिविधियां करना जो सौहाद्र के लिए खतरा हों) और धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के उद्देश्य से धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाना या उसे अपवित्र करना)।