प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटु आलोचक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर अडानी की नागरिकता को लेकर कुछ सवाल किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि दुबई में बस सेंट किट्स द्वीप की नागरिकता लेने वाला अडानी कोई और है या उनका कोई रिश्तेदार है।

स्वामी ने लिखा “संयुक्त अरब अमीरात में कार्यरत मेरे इस्राइली मित्र ने आज मुझे सूचित किया कि अडानी नाम का एक व्यक्ति, जो अब दुबई में स्थापित है, ने अचानक सेंट किट्स द्वीप की नागरिकता ले ली है और मॉरीशस के माध्यम से भारत को धन भेज रहा है। क्या वह एक और अडानी है या उन्ही का रिश्तेदार है या यह दोहरी आईडी है?” भाजपा नेता के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है।

बदया नाम के एक यूजर ने लिखा “मेरा एक अफगानी दोस्त रोमानिया में रहता है। वह कह रहा था कि कभी-कभी स्वामी बकवास ट्वीट भी करते हैं।” एक यूजर ने लिखा “पिछली बार मैंने जांच की थी कि इज़राइली नागरिक को संयुक्त अरब अमीरात में रहने की अनुमति है या नहीं वह आपका दोस्त ही था। लगता है संयुक्त अरब अमीरात ने नियम बदल दिए हैं जो अच्छा है।”

मेराज नाम के एक यूजर ने लिखा “अंध भक्तो देख लो अपने बाप का लीला ये मैं नहीं कह रहा हूं बीजेपी सांसद ही कह रहे हैं पहले कांग्रेस सरकार भारष्टचार का आरोप लगता था अब तो बीजेपी के सरकार में सीधा पीएम मोदी पर भर्ष्टचार का आरोप लगा ही नही हैं सिद्ध भी होता दिख रहा है सीधा मोदी सरकार ने राफेल में दलाली खाई हैं।”

एक यूजर ने लिखा “लगता है एक और नीरव मोदी तैयार हो रहा है, जांच शुरू करो इससे पहले ये भी भाग जाये।” रविवार को स्वामी ने पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) अरविंद सुब्रमण्यम को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

भाजपा सांसद ने पीएम को घेरते हुए लिखा था “मोदी ने 2014 में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी, जब अरविंद सुब्रमण्यम ने 2013 में बिजनेस स्टैंडर्ड में एक ऑप एड प्रकाशित किया था, जिसमें कहा गया था कि मोदी कम IQ के हैं, और उनके गुजरात सुधार के दावे बोगस हैं। भारत को कोसना के लिए वे फाइजर की ओर से अमेरिकी कांग्रेस की सुनवाई में भी उपस्थित हुए थे।”