Tirupati Temple Prasad: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में प्रसाद को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान से राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व की जगन मोहन रेड्डी सरकार (YSRCP) गंभीर आरोप लगाया है। टीडीपी चीफ ने कहा कि पहले की सरकार में तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होती थी। उनके इस आरोप के बाद प्रदेश में सियासी वार-पलटवार शुरू हो गया है।

एनडीए विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वाईएसआरसीपी सरकार ने विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में में लड्डू बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया था। शुद्ध घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया था। अब मेरी सरकार में शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, नायडू के इस आरोप को YSRCP ने सिरे से खारिज कर दिया।

नायडू ने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाया- सुब्बा रेड्डी

YSRCP के वरिष्ठ नेता और टीटीडी के पूर्व अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने नायडू के आरोप को दुर्भावनापूर्ण बताया है। सुब्बा रेड्डी ने कहा कि टीडीपी चीफ राजनीतिक लाभ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। चंद्रबाबू नायडू ने दिव्य मंदिर तिरुमाला की पवित्रता और सैकड़ों करोड़ हिंदुओं की आस्था को नुकसान पहुंचाकर बहुत बड़ा पाप किया।

सुब्बा रेड्डी ने कहा कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद पर उन्होंने बेहद खराब टिप्पणियां की हैं। मनुष्य जन्म में जन्मा कोई भी व्यक्ति इस तरह की टिप्पणी नहीं करता और ऐसे आरोप नहीं लगाता। उनके इस आरोप से यह साबित हो गया चंद्रबाबू राजनीति के फायदे के कुछ भी कर सकते हैं।

भक्तों की भावनाओं का सम्मान नहीं कर सकी YSRCP

वहीं आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने जगन मोहन रेड्डी प्रशासन पर निशाना साधा। लोकेश ने एक्स पर लिखा कि तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर हमारा सबसे पवित्र मंदिर है। मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि वाईएस जगन मोहन रेड्डी प्रशासन ने तिरुपति प्रसाद में घी के बजाय जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया। लोकेश ने आरोप लगाया कि YSRCP करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं कर सकी। तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर में तिरुपति लड्डू चढ़ाया जाता है। मंदिर का संचालन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) करता है।