Haryana Assembly Elections: हरियाणा में बीजेपी नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है लेकिन राज्य में बीजेपी के सीनियर नेता अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक दिया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, मैं हरियाणा में बीजेपी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। मैं छह बार चुनाव लड़ चुका हूं औऱ जीत चुका हूं। मैं सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “मैंने आज तक अपनी पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा है परंतु इस बार सारे हरियाणा प्रदेश की जनता के कहने पर मुझे बहुत लोग आकर मिल रहे हैं औऱ अंबाला कैंट की जनता के कहने पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के दम पर मैं मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा। बनाना या न बनाना ये हाई कमान का काम है लेकिन अगर मुझे बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा। मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा।
2014 में CM पद की रेस में थे अनिल विज
अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर बाद में अनिल विज ने फोन पर PTI से कहा, “मैं पार्टी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं और छह चुनाव जीत चुका हूं तथा सातवां चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने अब तक अपनी पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा है।”
Haryana Elections: हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने घटाया जाट कोटा, गैर जाटों को दी तरजीह, यह है वजह
अनिल विज (71) ने कहा, “लेकिन पूरे हरियाणा और मेरे अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोग मुझसे मिल रहे हैं… मैं मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करूंगा।” उन्होंने कहा, “इस पर फैसला पार्टी आलाकमान को लेना है।”
जब उनसे कहा गया कि नायब सैनी को पहले ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है तो विज ने कहा, “दावा करने पर कोई रोक नहीं है। मैं अपना दावा करूंगा, पार्टी को जो फैसला लेना होगा, वह लेगी।”
आपको बता दें कि जब 2014 में बीजेपी पहली बार अपने बल पर हरियाणा में सत्ता में आई थी, तो अनिल विज, रामबिलास शर्मा सहित कुछ अन्य बीजेपी नेताओं के साथ मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे थे, लेकिन पार्टी ने उस समय पहली बार विधायक बने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाया था।