देश के पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी (AK Antony) के बेटे अनिल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अब एके एंटनी ने भी अपने बेटे के बीजेपी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अनिल के बीजेपी में शामिल होने के फैसले ने मुझे आहत किया है। यह बहुत ही गलत फैसला है। भारत का आधार एकता और धार्मिक सद्भाव है। उन्होंने कहा कि नेहरू परिवार के प्रति मेरी निष्ठा हमेशा रहेगी।

इससे पहले केरल कांग्रेस ने अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि आज विश्वासघात का दिन है, अनिल एंटनी ने ईस्टर त्योहार (Easter Festival 2023) से पहले अपने पिता को धोखा दिया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान एके एंटनी ने दावा किया कि साल 2014 के बाद जब से मोदी सरकार (Modi Sarkar) सत्ता में आई, वे व्यवस्थित रूप से विविधता और धर्मनिरपेक्षता को कमजोर कर रहे हैं। बीजेपी केवल एकरूपता में विश्वास करती है। वे देश के संवैधानिक मूल्यों को नष्ट कर रहे हैं।

बीजेपी में शामिल होने ही अनिल एंटनी ने साधा

बीजेपी में शामिल होते ही अनिल एंटनी (Anil Antony) ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनका धर्म राष्ट्र के लिए काम करना है ना कि एक परिवार के लिए काम करना। संस्कृत के प्रचलित श्लोक ‘धर्मो रक्षति रक्षित:’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “आजकल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगता है कि उनका धर्म एक परिवार के लिए काम करना है। मेरा धर्म राष्ट्र के लिए काम करना है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यों की सराहना करते हुए अनिल एंटनी ने कहा कि विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर उनका दृष्टिकोण स्पष्ट है और इसमें योगदान देना उनका कर्तव्य है। अनिल ने इसी साल जनवरी महीने में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। वह कांग्रेस की केरल इकाई के डिजिटल मीडिया विभाग (Digital Media Department) के प्रमुख भी रह चुके हैं।