भारत अपने महत्वकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग नहीं कर सका और इतिहास बनाने से चूक गया। इससे करोड़ों भारतवासियों को काफी निराशा हुई। वहीं मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक युवक तो इस बात से इतना नाराज हुआ कि उसने ट्रेन के इंजन की छत पर चढ़कर काफी देर हंगामा किया और वह चंद्रयान-2 मिशन के फेल होने की वजह पूछता रहा। किसी तरह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे काबू किया और ट्रेन को रवाना किया गया।

घटना मध्य प्रदेश के नरयावली रेलवे स्टेशन की है। जहां एक सिरफिरा युवक ट्रेन के इंजन की छत पर बैठ गया। युवक चंद्रयान-2 मिशन के फेल होने से नाराज था और बार-बार गालियां देते हुए यही सवाल कर रहा था कि चंद्रयान-2 मिशन फेल क्यों हुआ? ट्रेन के लोकोपायलट और अन्य स्टाफ द्वारा युवक को समझा-बुझाकर इंजन की छत से उतारने की काफी कोशिश की गई, लेकिन युवक करीब आधे घंटे तक ऐसे ही उत्पात मचाता रहा। जिसके चलते ट्रेन भी लेट हो गई।

गौरतलब है कि ट्रेन के ऊपर हाईटेंशन ओवरहेड लाइन गुजर रही थी। ऐसे में युवक के छत पर चढ़कर हंगामा करने के चलते किसी दुर्घटना होने की भी आशंका थी। इसलिए हाइटेंशन ओवरहेड लाइन की पावर सप्लाई बंद करनी पड़ी। इसके बाद पुलिस और आरपीएफ को सूचित किया गया। पुलिस के समझाने के बाद भी जब युवक नहीं माना तो उसे कुछ लोगों ने ट्रेन पर चढ़कर काबू किया और ट्रेन से नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक सागर जिले के शुक्रवारी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी युवक नशे में था और नशे की हालत में ही वह हंगामा कर रहा था। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। आरपीएफ द्वारा की गई मेडिकल जांच में भी युवक के मानसिक रुप से कमजोर होने की बात पता चली। इसके बाद आरपीएफ ने आरोपी युवक के घरवालों को सूचित कर बुलाया और युवक को उनके हवाले कर दिया।