नेता और उनके परिवार के सदस्य अपनी पॉवर का अक्सर गलत इस्तेमाल करते देखे गए हैं। ताजा मामला तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का है जहां आंध्र प्रदेश के वाईएसआरसीपी विधायक समिनेनी उदयभानु का बेटा ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद पुलिसकर्मी का उत्पीड़न करता नजर आया। यही नहीं बेटे के साथ मौजूद विधायक की पत्नी भी पुलिसकर्मी को खुली धमकी देती नजर आईं।
दरअसल विधायक के 28 वर्षीय बेटे समिनेनी प्रसाद ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद मधापुर में तैनात पुलिसकर्मी से बहस की। इस बहस के बीच में उनकी मां भी कूद पड़ीं। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इस पूरी बहस को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। विधायक की पत्नी वीडियो में खुली धमकी देती नजर आ रही हैं। वह पुलिसकर्मी से कहती हैं ‘आप यहां से जाइए, मैं के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) से बात करूंगी और तुम्हें संस्पेंड करवाऊंगी।’
ट्रैफिक पुलिसकर्मी का नाम जी राजागोपाल रेड्डी है। उन्होंने इस मामले में शिकायत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम को बहस हो गई थी। रेड्डी के मुताबिक हिटेक्स के पास स्थित मीनाक्षी टॉवर पर ‘यू-टर्न’ के पास उन्होंने विधायक के बेटे की कार को रोक लिया था। उन्होंने ट्रैफिक नियम को तोड़ा था। रेड्डी ने आरोप लगाया कि प्रसाद ने इस दौरान उनका उत्पीड़न किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया और चेरालपल्ली जेल भेज दिया। प्रसाद पर भारतीय दंड संहिता की धारा 332, 353 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मालूम हो कि समिनेनी उदयभानु कृष्णा जिले में जग्गय्यपेटा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह हैदराबाद में अपना बिजनेस भी संभालते हैं। उदय भानु जग्गय्यपेटा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं। उन्हें 1999 और 2004 में कांग्रेस के टिकट पर चुना गया था। इसके बाद वह अगले दो चुनावों में टीडीपी के उम्मीदवार से हार गए थे।