आंध्र प्रदेश में गुरुवार (25 अक्टूबर) को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मुखिया जगन मोहन रेड्डी पर जानलेवा हमला हो गया। विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने के बहाने एक वेटर ने उन पर नुकीले हथियार से वार कर दिया। घटना के दौरान चाकू रेड्डी के बाईं बांह के ऊपरी हिस्से पर जा लगा, जिसमें उनके घाव हुआ। चोट से उसी वक्त खून भी बहने लगा था। हालांकि, घटना के बाद उन्हें मरहम-पट्टी के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मामले की जानकारी पर पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है, जिसकी पहचान श्रीनिवास के रूप में की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 45 वर्षीय वाईएसआर कांग्रेसी नेता पर छोटे से नुकीले ब्लेड से यह हमला हुआ। अच्छी बात रही कि उन्हें इस हमले में कोई गंभीर चोट नहीं आई। पर ये हमला अपने-आप में एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक को उजागर करता है।

घटना के दौरान रेड्डी वीआईपी लाउंज में इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि हमलावर उसके कुछ देर बाद ही वहां आया था। उसने रेड्डी के साथ सेल्फी लेने की बात रही थी। वाईएसआर कांग्रेस नेता जब उसके लिए राजी हुए, तो फोटो लेने के बहाने उसने नुकीले ब्लेड से उन पर हमला कर दिया।
घटना के फौरन बाद हमलावर को दबोचा गया। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस पूछताछ के आधार पर बताया गया कि हमलावर किसी भी हालत में रेड्डी को सत्ता में आते नहीं देखना चाहता है।
शुक्रवार को रेड्डी को एक मामले में कोर्ट में पेश होना है, जिसके लिए उन्हें हैदराबाद जाना था। वह वहीं की फ्लाइट के लिए लाउंज में ठहरे थे। वाईएसआर कांग्रेस के एक नेता ने इस घटना को तेलगु देसम पार्टी (टीडीपी) की साजिश बताया। उन्होंने कहा, “श्रीनिवास एयरपोर्ट पर स्थित कैंटीन में काम करता है, जिसका संचालन टीडीपी नेता हर्षवर्धन करते हैं।” आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री एनसी राजप्पा ने इस घटना पर कहा है कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
वाईएसआरसीपी के समर्थकों ने रेड्डी पर हमले की घटना की निंदा की। उन्होंने इसके साथ ही एयरपोर्ट के बाहर इस मसले को लेकर विरोध भी जताया। वहीं, रेड्डी ने हैदराबाद पहुंचने पर कहा कि वह बिल्कुल सही-सलामत हैं। ईश्वर और आंध्रवासियों की दुआओं ने उन्हें बचाया और आगे भी वे उनकी रक्षा करेंगी।
विशाखापत्तनम एडीसीपी महेंद्र पतरुदु ने बताया कि राज्य सरकार ने एसआईटी गठित की है, जिसमें एक एसीपी और दो इंस्पेक्टर हैं। यह टीम रेड्डी पर हुए हमले की घटना की जांच करेगी।