Andhra Pradesh Train Derail: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि दो पैसेंजर ट्रेने आपस में टकरा गई थीं जिस वजह से तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। अभी इस हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि कई बोगियां पटरी से उतरी हैं और अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है। 40 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

कैसे हुआ ये ट्रेन हादसा?

मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने पर जोर दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक ट्रेन पटरी पर सिर्फ खड़ी हुई थी, लेकिन दूसरी ट्रेन उसी पटरी पर फुल स्पीड से आई और टक्कर मार दी। अब इसमें किसकी गलती, क्या लापरवाही रही, ये साफ नहीं हैं, लेकिन मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है।

कहां जा रही थी ट्रेनें?

बताया जा रहा है कि विजयानगरम से रायगड़ा जो ट्रेन जा रही थी, उसकी टक्कर विशाखापत्तनम से पलासा जा रही एक यात्री ट्रेन से हो गई थी। उस वजह से विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन की ही कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। अभी के लिए जमीन पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, यात्रियों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। मौके पर कई एंबुलेंस भी पहुंच गई हैं, सभी को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पीएम मोदी ने रेल मंत्री को लगाया फोन

वैसे पीएम मोदी ने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बात की है, उनकी तरफ से इस हादसे पर संवेदना व्यक्त कर दी गई है। रेल मंत्री ने विस्तार से प्रधानमंत्री को इस हादसे के बारे में बताया है। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों की संख्या ज्यादा है, ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इस हादसे की जो तस्वीरें भी सामने आई हैं, उनमें कुछ बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त बताई जा रही हैं। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोगों की चीख-पुकार साफ सुनी जा सकती है।

मुआवजे का हुआ ऐलान

अभी के लिए रेल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF फंड से 2 लाख के मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। वहीं घायलों को 50 हजार की मदद की बात कही गई है। राज्य सरकार की तरफ से भी स्थानीय मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख और दूसरे राज्यों के परिजनों के लिए दो लाख मुआवजे का ऐलान किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल ओडिशा के बालासोर में भी भीषण ट्रेन हादसा हो गया था। तब भी आपस में ही ट्रेनें एक दूसरे से टकरवाई थीं। उस हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और इसे आजाद भारत की सबसे भयंकर रेल त्रासदी माना गया था।

इन हेल्पलाइन नंबर पर किया जा सकता है कॉल

बीएसएनएल नं: 08912746330, 08912744619

एयरटेल सिम: 8106053051, 8106053052

बीएसएनएल सिम: 8500041670, 8500041671