आंध्र प्रदेश में एक फैक्ट्री से निकली केमिकल गैस ने कई लोगों की हालत खराब कर दी है। इस समय 4 वेंटिलेटर पर पहुंच चुके हैं और दो ICU में हैं। बताया जा रहा है कि राज्य के आनंतपुर जिले में कैमफोर फैक्ट्री से केमिकल गैस निकल रही थी, छह लोग उसकी चपेट में आ गए। उन छह लोगों में चार को तो पास के ही सवेरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं दो लोगों का ट्रीटमेंट ICU में चल रहा है।

आखिर कैसे फैली केमिकल गैस?

अब किस वजह से गैस निकली, कैसे यह लोग इसकी चपेट में आ गए, अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस घटना के तुरंत बाद प्रशासन एक्शन में आ गया और इस मामले में तत्काल जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब जहरीली गैस में चपेट आने से लोगों की तबीयत खराब हुई हो, इसके ऊपर दक्षिण भारत में तो कई मौकों पर ऐसे हादसे हो चुके हैं।

अब कई जगह पाया जाता है कि कंपनियों द्वारा ही नियमों का सही तरीके से पालन नहीं होता है। उस लापरवाही की वजह से ही लोगों की जान चली जाती है। इन्हीं घटनाओं का एक पहलू वो सीवर टैंक भी हैं जहां पर मजदूरों को सफाई कार्य करना पड़ता है।

पहले भी आ चुके है ऐसे मामले

कई बार जब सावधानियां नहीं बरती जातीं, तब उन सीवर टैंक में मजदूरों का दम घुट जाता है, उनकी मौत हो जाती है। अब दावे जरूर हुए हैं कि नियम सख्त बन चुके हैं, लेकिन ऐसे केस लगातार सामने आते रहते हैं और उस वजह से ही गंभीर सवाल भी खड़े होते हैं।