पटना जिले के बिहटा में गत वर्ष नवंबर महीने में एक बिल्डर के अपहरण एवं फिरौती के मामले में जदयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने एवं जेल भेजे जाने के विरोध में उनके समर्थकों ने आज स्वघोषित बाढ अनुमंडल बंद के दौरान रेल और सडक यातायात को बाधित करने के साथ एक ट्रेन में आग लगाने की कोशिश की।

बंद समर्थकों ने विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को जाम करने के साथ 32 ट्रेनों को रोका तथा एक ट्रेन की बोगियों में आग लाने का असफल प्रयास किए जाने के साथ ट्रेनों पर पथराव किया, जिसमें एक यात्री घायल हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंद समर्थकों ने मोकामा रेलवे स्टेशन से रवाना होने जा रही मोकामा-आरा शटल सवारी ट्रेन की बोगियों में आग लगाने के लिए केरोसिन तेल फेंकने पर वहां मौजूद राजकीय रेल पुलिस बल के जवानों ने उन्हें खदेड देने से वे आग लगा पाने में कामयाब नहीं हो पाए। यात्रियों ने प्रभावित बागियों को खाली कर दिया था।

रेल महानिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बंद समर्थकों ने 13131 कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया जिसमें उसके एक खिडकी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि बाद में बंद समर्थकों को खदेड देने के बाद रेल यातायात दोपहर 1.15 बजे व्यवस्थित हो पाया।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि बंद के कारण 20 मेल और 12 सवारी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

उन्होंने बताया कि 12024 पटना-हावडा जनशताब्दी एक्सपे्रस ट्रेन के सी2 कोच पर बंद समर्थकों के पथराव के कारण एक रेल यात्री को सिर में चोट आयी।

अरविंद ने बताया कि शिवनार हाल्ट के समीप करीब 50 की संख्या में बंद समर्थकों ने 63217 मोकामा-दानापुर सवारी ट्रेन के चालक को बंधक बना लिया। बंद समर्थकों ने कुछ स्थानों पर पटरी को जकडे रखने वाले स्टील क्लीप को क्षतिग्रस्त करने के साथ सिग्नल और बे्रकिंग सिस्टम को नुकसान पहुंचाया।

बंद समर्थकों ने मोकामा जंक्शन पर आज सुबह 6:30 बजे लाल किला एक्सपे्रस और सीमांचल एक्सप्रेस को जबरन रोका।