शराब की पुलिस की नजरों से बचाकर इधर से उधर ले जाने के लिए शराब तस्कर हमेशा कुछ ना कुछ जुगाड़ करते रहते हैं। इसी बीच आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को शराब तस्कर के ऐसे ही एक अनूठे जुगाड़ का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और कहा कि हमने इसलिए नहीं बनाया था। उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। ट्विटर पर शेयर किए गए वायरल वीडियो में शराब तस्कर ने एक पिकअप ट्रक में बड़े ही ख़ुफ़िया तरीके से शराब को छुपाए रखा था।
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए वीडियो में तस्करों के द्वारा पिकअप ट्रक में एक सीक्रेट स्टोरेज बनाया गया है। यह स्टोरेज इस तरह से बनाया गया है कि इसे आसानी से पकड़ा नहीं जा सकता है। हालांकि पुलिसकर्मियों ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। पुलिस ने पिकअप ट्रक को पकड़ कर पीछे लगी नंबर प्लेट को हटाकर उस सीक्रेट स्टोरेज का खुलासा किया। मात्र चंद मिनटों में ही पुलिस ने स्टोरेज को खोलकर बाहर निकाल लिया। जब सीक्रेट स्टोरेज को खोला गया तो उससे काफी बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना किस जगह की है।
Diabolically clever. Gives a whole new meaning to the word ‘Payload!’ But I assure you this kind of innovation was not part of the design brief for the pickup truck Product Development team at our research centre, nor will it EVER be! pic.twitter.com/JMqZN0VDAx
— anand mahindra (@anandmahindra) March 19, 2021
शराब तस्करों के इस कारनामे का वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि शैतानी भरी चालाकी, इन लोगों ने तो पेलोड शब्द का अलग ही मतलब बता दिया। साथ ही महिंद्रा ने यह भी लिखा कि मैं आप लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारे पिकअप ट्रक रिसर्च सेंटर ने तो कभी इस तरह के आइडिया सोचा था और ना ही कभी सोचेगी। आनंद महिंद्रा के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
शराब तस्करों के अनूठे कारनामे वाले इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। कार्तिक नाम के एक यूजर ने लिखा कि अगर आप कई चीजों को बैन कर देंगे तो आपको इस तरह के कई नए आइडिया देखने को मिलेंगे।
वहीं आनंद नाम के एक यूजर ने लिखा है कि वाह, भारत में जुगाड़ अव्वल लेवल पर है लेकिन अच्छे चीजों के लिए नहीं। इसके अलावा ट्विटर यूजर प्रशांत ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं है।