अगर आप भी एक सुरक्षित निवेश के बारे में सोच रहे हैं और चाहते हैं कि बिना जोखिम के कम पैसों के निवेश पर आपको एक अच्‍छा फंड मिले तो पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम आपके लिए बेहतर हो सकती है। साथ ही आपको टैक्‍स बेनेफिट से लेकर लोन जैसी चीजों के भी लाभ मिल सकते हैं। यहां ऐसे ही एक पोस्‍ट ऑफिस के स्‍कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो आपको बड़ा फायदा देगा। आइए जानते हैं क्‍या है यह स्‍कीम और क्‍या मिलेगा फायदा।

ग्राम सुरक्षा योजना
पोस्‍ट ऑफिस के तहत कई छोटी बचत योजनाएं पेश की जाती है। ऐसे ही एक योजना ग्राम सुरक्षा बीमा योजना है, जिसे 1995 में पेश किया गया था। इस योजना को गांव के लोगों को बीमा देने के लिए लाया गया है। इसके तहत उसे लाभ दिया जाता है, जो गांव का निवासी है। इस योजना का लक्ष्‍य गांव के नागरिकों को बीमा कवर देना है, ताकि जरुरत पड़ने पर उसके परिवार को इससे मदद मिल सके। इंडिया पोस्‍ट ऑफिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह योजना गांव की महिलाओं और लोगों को जागरूक करने के लिए यह स्‍कीम लेकर आई गई है।

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ
पोस्‍ट ऑफिस के इस स्‍कीम में अगर कोई निवेश करता है तो उसे 35 लाख रुपये मिलेंगे। इसके लिए लोगों को 1,500 हर महीने का निवेश करना होगा। ग्राम सुरक्षा योजना के तहत 19 साल के लोगों को लाभ दिया जाता है। जबकि 55 साल इसमें अधिकतम निवेश की आयु है। इस आयु वर्ग के बीच कोई भी व्‍यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है।

यह भी पढ़ें: आपके स्मार्टफोन की बैटरी नहीं दे रही बैकअप? बार बार करना पड़ता है चार्ज, तो जानें ये 5 सिंपल टिप्स

कितना कर सकते हैं निवेश और लाभ
इस योजना के तहत कम से कम 10,000 रुपये का बीमा लिया जा सकता है। निवेशक इस योजना के तहत अधिकतम 10 लाख तक निवेश कर सकता है। वहीं इस योजना के बोनस की बात करें तो 80 वर्ष आयु के बाद दिया जाता है। इसमें नॉमिनी जोड़ने का भी विकल्‍प दिया जाता है। इस योजना के तहत मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना प्रीमियम जमा करना होता है।

कैसे मिलेगी 35 लाख की रकम
अगर 19 साल के उम्र में कोई 10 लाख रुपये का निवेश 55 साल की आयु के लिए करता है तो उसका प्रीमियम 1,515 रुपये, 1,463 रुपये का प्रीमियम 58 साल के लिए और 1,411 रुपये का प्रीमियम 60 साल के लिए हर महीने देना होगा। जिसमें मैच्‍योरिटी पर 31.60 रुपये 55 साल पर, 33.40 लाख रुपये 58 साल पर और 60 साल पर 34.60 लाख रुपये मिलेंगे।