अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में शनिवार रात को छात्रों गुटों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों के छात्रों के बीच पहले तो जमकर मारपीट हुई और फिर रात डेढ़ बजे प्रॉक्टर के ऑफिस में आग लगा दी गई। हिंसा में एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, हिंसा को रोकने के लिए पुलिस ने जो फायरिंग की थी, उसी में छात्र की मौत हुई है। सूत्रों के अनुसार, हिंसा के वक्त संभल, आजमगढ़ और गाजीपुर के छात्र मौके पर मौजूद थे।
Security deployed at AMU campus, Aligarh (UP) after clash between two groups of students late last night. pic.twitter.com/qetLpteHoT
— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2016
खबर यह भी है कि एएमयू के मुमताज हॉल में मुरादाबाद के छात्र पर हुए हमले को लेकर छात्रों के गुट भिड़े थे। बताया जा रहा है कि छात्रों ने ताबड़तोड़, आगजनी के साथ ही फायरिंग भी की, जिसमें दो युवकों को गोली लग गई. इनमें से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है। आगजनी के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
Aligarh (UP): Clash between two groups of students at AMU campus late last night; one student died, one injured. pic.twitter.com/OePaSOMYQQ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2016