Amritsar Blast: पंजाब के मजीठा रोड बाईपास पर खाली जगह से विस्फोटक चीज निकालते समय एक बड़ा धमाक हुआ, जिसमें एक संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी की मौत हो गई है। यह धमाका सुबह साढ़े 9 बजे हुआ। यह विस्फोट इतना ही ज्यादा तीव्र था कि आतंकी के दोनों हाथ ही उड़ गए। पुलिस का कहना है कि उसने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस ब्लास्ट को लेकर डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल यानी डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंरदर सिंह ने कहा है कि संदेह है कि मरने वाले शख्स के संबंध खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप था। संदिग्ध को लेकर संदेह है कि वो यहां पर विस्फोटक लेने आया था लेकिन विस्फोट होने के चलते उसकी की मौत हो गई।
आतंकी संगठन से संबंध के ज्यादा चांस
डीआईजी सतिंदर सिंह ने अमृतसर में प्रेस से बातचीत में बताया कि विस्फोट के समय विस्फोटक सामग्री उसके हाथ में थी। उन्होंने कहा कि हम उसकी पहचान और वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा था, इसकी जांच कर रहे हैं।। डीआईजी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
‘हम इसपर क्यों विचार करें?’, 1995 के वक्फ अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बोला सुप्रीम कोर्ट
अभी तक के सबूतों के अनुसार यह स्पष्ट किया है कि यह व्यक्ति किसी आतंकी संगठन का सदस्य था। उन्होंने कहा कि पुलिस को व्यक्ति की जेब से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जो उसके किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने का संकेत देते हैं। फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की एक टीम यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि यह आईईडी विस्फोट था या ग्रेनेड विस्फोट था।
गलत तरीके से निकाल रहा था विस्फोटक
वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह ने कहा कि जब विस्फोट हुआ, तब वह व्यक्ति कुछ विस्फोटक सामग्री निकाल रहा था, संभवतः गलत तरीके से संभालने के कारण ही विस्फोट हुआ है।
वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने जोरदार विस्फोट सुना, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी।
पंचकूला में सामने आया बुराड़ी जैसा मामला, एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या