अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, ड्रोन के बारे में एयरपोर्ट प्रशासन को जानकारी सोमवार रात को मिली। इस वजह से कुछ समय के लिए फ्लाइट्स को भी रोके जाने की खबर है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तीन संदिग्ध ड्रोन दिखाई जाने के बाद फ्लाइट ऑपरेशन भी करीब चार घंटों के लिए रोक दिया गया और इस दौरान एअर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली लौट गई। बाद ें यह फ्लाइट मंगलवार सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई।
यह ब्रेकिंग न्यूज है। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें…