अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। तलाश क्योंकि 36 दिनों से लगातार की जा रही थी, ऐसे में इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। अब इस सफलता से पंजाब पुलिस तो खुश है, लेकिन अमृतपाल के पिता इस मामले को अलग ही नजरिए से देखते हैं। वे तो जोर देकर कह रहे हैं कि उनका बेटा अपनी कौम के लिए काम कर रहा था।
अमृतपाल के पिता ने क्या बोला?
अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि हमें टीवी के माध्यम से पता चला की अमृतपाल ने खुद को पेश किया। अगर सरेंडर करने की बात होती तो वह इधर भी किया जा सकता था लेकिन जो ड्रामा होना था वह हो गया। हमें मान महसूस हो रहा है कि उसने सिख रूप में सरेंडर किया। हम केस लड़ेंगे क्योंकि वह कौम के लिए काम कर रहा था। वह नशे के ख़िलाफ़ काम कर रहा था, लोगों को बचाने का काम कर रहा था। जो नौजवानों को बचा रहा था सरकार उसको बदनाम कर रही है। सरकार नशा खत्म करने वाले को खत्म कर रही है।
अमृतपाल की मां का बयान
अब पिता तरसेम ने तो खुलकर अपने बेटे का बचाव किया है, उनकी तरफ से तो उल्टा पंजाब सरकार पर भी आरोप लगा दिया गया है। वे जोर देकर कह रहे हैं कि उनके बेटे ने राज्य में नशे के खिलाफ एक लड़ाई छेड़ रखी है, लेकिन सरकार उन्हीं लोगों को खत्म करने का काम कर रही है। अभी तक सरकार के किसी मंत्री या आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने अमृतपाल के पिता के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वैसे अमृतपाल की मां ने भी इस गिरफ्तारी पर बयान दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि उनके बेटे ने योद्धा की तरह सरेंडर किया है। अभी के लिए मां अपने बेटे से मिलना चाहती हैं और कानूनी रास्तें भी तलाश रही हैं।
सीएम मान ने क्या बयान दिया?
वैसे मां जरूर कानूनी रास्ते अपनाने की बात कर रही हैं कि लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान इसे पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी मान रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि पंजाब पुलिस चाहती तो 18 मार्च को भी अमृतपाल को गिरफ्तार किया जा सकता था। लेकिन पुलिस ने तब संयम का परिचय दिखाया। अब मुख्यमंत्री इस समय अमृतपाल की गिरफ्तारी से खुश हैं और उनकी तरफ से पंजाब पुलिस की जमकर तारीफ की गई है। उन्होंने दो टूक ये भी कहा है कि जो भी लोग देश की सुरक्षा में खतरा बनेंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होती रहेगी।