महाराष्‍ट्र के अमरावती से सांसद और मशहूर तेलुगू एक्‍ट्रेस नवनीत कौर राणा को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मंगलवार को राणा का जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है। जिसके चलते उनकी लोकसभा सदस्यता खतरे में आ गई है। कोर्ट ने जाति प्रमाण पत्र रद्द करते हुए उनपर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

नवनीत राणा पर फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप था। शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल ने हाईकोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाण पत्र गलत पाया है। उन्हें दो लाख रुपये का जुर्माना भरने और छह सप्ताह के भीतर सभी प्रमाण पत्र जमा करने का आदेश दिया गया है।

अमरावती लोकसभा सीट SC आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र है। आनंदराव का आरोप था कि नवनीत कौर राणा ने फेक प्रमाण पत्र बनवाकर यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीता था।

इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पेश किए उनके जाति प्रमाणपत्र को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज किया था। उस दौरान यह साबित हुआ था कि नवनीत कौर ने पिता के 3 फर्जी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट बनाकर नवनीत कौर हरभजनसिंह कुंडलेस नाम से जाति प्रमाण पत्र लिया था। यह चुनाव नवनीत हार गईं थीं, लेकिन 2019 के चुनाव में उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसुल को अच्छे मार्जिन से हराया था।

नवनीत राणा ने 2014 में राजनीति में एंट्री ली थी, उन्होंने एनसीपी की ओर से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थीं। नवनीत कौर राणा अमरावती के बडनेरा से विधायक रवि राणा की पत्नी हैं। नवनीत ने कन्नड़ फिल्म ‘दर्शन’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। इसके अलावा, नवनीत ने तेलुगु फिल्म सीनू, वसंथी और लक्ष्मी में भी एक्टिंग की। 2005 में तेलुगु फिल्म चेतना, जग्पथी, गुड ब्वॉय और 2008 में भूमा में भी उन्होंने बतौर एक्ट्रेस काम किया।