एयर इंडिया की एक फ्लाइट में कारतूस मिलने का मामला सामने आया है। कारतूस सीट बैग में सफाई के दौरान एक कर्मचारी को मिला। यह विमान दुबई से दिल्ली पहुंचा था। अब दिल्ली पुलिस सुरक्षा उल्लंघन के मामले की जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि एयर इंडिया के एक कर्मचारी को 27 अक्टूबर को विमान की नियमित सफाई के दौरान जिंदा कारतूस मिला। आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
क्या जानकारी है?
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एयर इंडिया के प्रवक्ता के बयान के हवाले से बताया, “27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आने वाली हमारी उड़ान संख्या एआई916 की एक सीट की जेब में एक कारतूस मिला था, सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर इंडिया द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।”
लगातार जारी है धमकियों का सिलसिला
एयर इंडिया के विमान में कारतूस मिलना एक बड़ा मामला है। कई एयरलाइनों को बम की झूठी धमकियां मिलने के बीच इसकी बरामदगी हुई है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो हफ़्तों में 510 से ज़्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम की धमकियाँ मिली हैं, जो बाद में झूठी निकली हैं। एयर लाइन इस तरह की धमकियों को बहुत गंभीरता से लेती हैं। इसे लेकर नागरिक विमानन सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के लिए नए दिशा-निर्देश नागरिक विमानन ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा जारी किए गए हैं। यह दिशा-निर्देश चुनौतियों और विशेष रूप से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से फर्जी बम धमकियां जारी करने के मामलों के मद्देनजर जारी किए गए हैं।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सोशल मीडिया कंपनी (X, Facebook) से ऐसे लोगों का पता लगाने के लिए सहयोग की बात कही है। जिससे सख्ती से निपटने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने बयान जारी कर कहा कि विमान कंपनियों को मिल रही इस तरह बम की धमकी राज्य के लिए भी खतरे की बात है, मंत्रालय सख्त शब्दों में इसपर एक्शन की बात कर रहा है।