प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट को नए सिरे से तैयार किया है। कोरोना की दूसरी लहर में नाकामी का आरोप झेल रही सरकार ने सबसे बड़ा फेरबदल स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ हर्षवर्धन को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाकर किया है। अब ये जिम्मेदारी गुजरात के सांसद मनसुख मंडाविया को दी गई है।

स्मृति ईरानी को महिला व बाल विकास विभाग का जिम्मा दिया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉपरेशन अमित शाह के पास अतिरिक्त प्रभार के तौर पर रहेगा तो विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय खुद पीएम मोदी संभालेंगे। ये है नए मंत्रिमंडल का ब्योराः नरेंद्र मोदी-प्रधानमंत्री
इंचार्ज-मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल,पब्लिक ग्रेविएंस, पेंशन, एटोमिक एनर्जी, स्पेस (इनके अलावा जो मंत्रालय रिक्त हैं)

राजनाथ सिंह-रक्षा
अमित शाह-गृह, मिनिस्ट्री ऑफ कोपरेशन
नितिन गडकरी-रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे
निर्मला सीतारमण-वित्त, कॉरपोरेट अफेयर्स
नरेंद्र सिंह तोमर-कृषि, किसान कल्याण
एस जयशंकर-विदेश
अर्जुन मुंडा-ट्राइबल अफेयर्स
स्मृति ईरानी-महिला व बाल विकास
पीयूष गोयल-कामर्स एंड इंडस्ट्री, कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन, टेक्सटाइल
धर्मेंद्र प्रधान-शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट
नारायण राणे-माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज
सर्वानंद सोनोवाल-पोर्ट्स, शिपिंग, वाटरवेज, आयुष
मुख्तार अब्बास नकवी-माइनॉरिटी अफेयर्स
वीरेंद्र कुमार-सोशल जस्टिस एंड इंपावरमेंट
ज्योतिरादित्य सिंधिया-स्टील
अश्वनि वैष्णव-रेलवे, संचार, आईटी

पशुपति नाथ पारस-खाद्य प्रसंस्करण
गजेंद्र शेखावत-जलशक्ति
किरन रिजिजु-लॉ एंड जस्टिस
राजकुमार सिंह-पावर, रिन्यूवल एनर्जी
हरदीप पुरी-पेट्रोलियम, हाउसिंग अर्बन अफेयर्स
मनसुख मंडाविया-हेल्थ
भूपेंद्र यादव-एनवायरमेंट, फारेस्ट, क्लाइमेट चेंज, लेबर
महेंद्र पांडेय-हेवी इंडस्ट्रीज
जी किशन रेड्डी-कल्चर, टूरिज्म, नार्थ ईस्ट रीजन
अनुराग ठाकुर-सूचना व प्रसारण, यूथ अफेयर्स, खेल

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राव इंद्रजीत सिंह-स्टेटिस्टिक्स, प्रोग्राम इंप्लीमेंटेंशन, प्लानिंग, मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेशन में राज्य मंत्री
डॉ. जितेंद्र सिंह-साइंस एंड टेक्नोलॉजी, अर्थ साइंस, पीएमओ, मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल,पब्लिक ग्रेविएंस, पेंशन, एटोमिक एनर्जी, स्पेस के राज्यमंत्री

राज्य मंत्री
श्रीपद नाइक-पोर्ट्स, शिपिंग, वाटरवेज, टूरिज्म
फग्गन कुलस्ते-स्टील, रूरल डेवलपमेंट

प्रहलाद पटेल-जलशक्ति, फूड प्रोसेसिंग
अश्वनि चौबे-कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन, एनवायरमेंट, फारेस्ट, क्लाइमेट चेंज
अर्जुन मेघवाल-पार्लियामेंट्री अफेयर्स, कल्चर
जनरल वीके सिंह-रोड ट्रांसपोर्ट, सिविल एविएशन
कृष्ण पाल-पावर, हेवी इंडस्ट्रीज
राव साहेब दानवे-रेलवे, कोयला, माइंस
रामदास अठावले-सोशल जस्टिस एंड इंपावरमेंट
निरंजन ज्योति-कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन, रूरल डेवलपमेंट
संजीव बालियान-फिशरीज, एनिमल हसबेंड्री, डेयरी

नित्यानंद राय-गृह
पंकज चौधरी-वित्त
अनुप्रिया पटेल-कामर्स एंड इंडस्ट्रीज
एसपी बघेल-कानून
राजीव चंद्रशेखर-स्किल डेवलपमेंट, आईटी
शोभा करदलांजे-कृषि
भानू प्रताप वर्मा-माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज
दर्शना विक्रम जरदोष-टेक्सटाइल, रेलवे
वी मुरलीधरन-विदेश, पार्लियामेंट्री अफेयर्स
मीनाक्षी लेखी-विदेश, कल्चर
सोम प्रकाश-कामर्स एंड इंडस्ट्रीज

इन्हें भी मिली मोदी कैबिनेट में जगह
मोदी कैबिनेट विस्तार live blog
IAS अश्वनि वैष्णव बाजपेयी के साथ पीएमओ में कर चुके हैं काम

रेनुका सिंह-ट्राईबल अफेयर्स
रामेश्वर तेली-पेट्रोलियम, लेबर
कैलाश चौधरी-कृषि
अन्नपूर्णा देवी-शिक्षा
ए नारायनसामी-सोशल जस्टिस इंपावरमेंट
कौशल किशोर-हाउसिंग
अजय भट्ट-रक्षा, टूरिज्म
बीएल वर्मा-नार्थ ईस्ट रीजन, कोपरेशन
अजय कुमार-गृह
डी चौहान-संचार
भगवंत के-केमिकल फर्टिलाइजर्स, रिन्यूवल एनर्जी
कपिल पाटिल-पंचायती राज
प्रतिमा भौमिक-सोशल जस्टिस इंपावरमेंट
सुभाष सरकार-शिक्षा
भगवत कराड़-वित्त
राजकुमार रंजन-विदेश, शिक्षा
भारती पवार-हेल्थ
विशेश्वर टुडू-ट्राइबल अफेयर्स, जलशक्ति
शांतनु ठाकुर-पोर्ट्स, शिपिंग
डॉ. एम महेंद्रभाई-महिला व बाल विकास, आयुष
जॉन बरला-माइनॉरिटी अफेयर्स
डॉ. एल मुरगन-फिशरीज, एनिमल हसबेंड्री, डेयरी, सूचना प्रसारण
नीशीथ प्रमालिक-गृह, खेल