भोपाल। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर देश में घुसपैठियों पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश के रतलाम में जाओरा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ‘घुसपैठिए दीमक के समान हैं, जो देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘हर एक को देश के बाहर निकाला जाएगा क्योंकि ये लोग बम ब्लास्ट, गोलियां बरसाने और मासूम लोगों की हत्या करने में शामिल हैं।’ अमित शाह ने कहा कि ‘जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनआरसी लेकर आए तो राहुल बाबा एंड कंपनी ने इस पर खूब हल्ला मचाया। सपा, बसपा और कांग्रेस….सभी इस पर ऐसे मुंह फुलाकर बैठ गए जैसे कि उनकी नानी मर गई हो।’
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि असम में 40 लाख घुसपैठियों की पहचान हुई है और जांच के बाद जल्द ही उन्हें बाहर निकाला जाएगा। जनता से अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि “आप भाजपा को यहां (मध्य प्रदेश) चुनें और बाद में केन्द्र में तो एक एक घुसपैठिए को चुन-चुन के निकालने का काम बीजेपी करेगी।” कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यदि आप चाहें तो आप उन्हें (घुसपैठियों) अपने घर में रख सकते हैं क्योंकि आपके पास एक बड़ा महल है, लेकिन भाजपा देश में एक भी घुसपैठिए को नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा कि “उनकी पार्टी के लिए देश की सुरक्षा सबसे अहम है ना कि वोट बैंक की राजनीति।”
अमित शाह ने रैली के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके विदेश दौरों पर भी तंज कसा। भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ‘पुरानी सरकारों ने बॉर्डर को खुला छोड़ दिया, जिससे लाखों घुसपैठिए हमारे देश में घुस आए हैं।’ बता दें कि इस साल के आखिरी में राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। यही वजह है कि भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के इन राज्यों में लगातार दौरे हो रहे हैं। चुनाव आयोग ने शनिवार को इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होने हैं।