विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में कहा कि अमेरिकन राजनयिकों को अपने भारतीय समकक्षों से बेहतर अंग्रेजी सीखने की जरूरत है। दरअसल ‘एक्सप्रेस अड्डा’ के रेपिड फायर राउंड में द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका ने उनसे सवाल किया था कि अमेरिकी डिप्लोमैट्स को भारतीय डिप्लोमैट्स से कौन सी एक चीज सीखनी चाहिए। इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, ‘स्पीक बैटर इंग्लिश’।
अमेरिकन डिप्लोमैट्स को भारतीय राजनयिकों से क्या सीखना चाहिए? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया
विदेशमंत्री एस जयशंकर ने एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में भारतीय विदेश नीति से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
Written by न्यूज डेस्कEdited by Yashveer Singh
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 12-03-2024 at 15:57 IST