आर्मी चीफ बिपिन रावत ने श्रीनगर में आर्मी अफसरों के साथ मीटिंग की। वहीं, केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 7-7 लाख रुपए और घायलों के लिए 1-1 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। जम्मू कश्मीर में सोमवार (10 जुलाई) को अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में सात लोगों को मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। मारे गए ज्यादा लोग गुजरात के थे। यह हमला अनंतनाग जिले के श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रात को 8 बजकर 10 मिनट के करीब हुआ था। कहा जा रहा है कि आतंकी पुलिस बंकर को निशाना बनाना चाहते थे लेकिन बस बीच में आ गई। यह भी कहा जा रहा है कि बस का रजिस्ट्रेशन नहीं था और वह बिना सिक्योरिटी के आगे बढ़ रही थी।
9.40 PM: जम्मू-कश्मीर: बडगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा
9.20 PM: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर उन आतंकियों के बैग में गोमांस होता तो एक भी आतंकी नहीं बचता। अब ये गौरक्षक कहां गए”
8.55 PM: एक पीड़ित प्रकाश ने कहा, “फायरिंग एक साइड से आ रही थी। बस के ड्राइवर ने हमें बचाया।”
7.55 PM: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा से मिले आर्मी चीफ।
Army Chief General Bipin Rawat met J&K Governor NN Vohra in Srinagar pic.twitter.com/TpI7t8yNTS
— ANI (@ANI) July 11, 2017
7.15 PM: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “यह यात्रा इस मिश्रित संस्कृति का प्रतीक है। यह कश्मीर की समग्र संस्कृति पर हमला है।”
6.45 PM: अमरनाथ हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रियों की बस पर दो बार हमला किया गया था।
6.25 PM: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने श्रीनगर में आर्मी अफसरों के साथ मीटिंग की।
5.50 PM: केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 7-7 लाख रुपए और घायलों के लिए 1-1 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
5.15 PM: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के यात्रियों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने के ऐलान किया।
4. 40 PM: जम्मू-कश्मीर जाएंगे गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर। सीएम व डिप्टी सीएम से करेंगे मुलाकात।
4.25 PM: आतंकी हमले के बाद अनंतनाग में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। देखिए कुछ ताजा तस्वीरें
Latest Visuals from J&K, security tightened in Anantnag. #AmarnathTerrorAttack pic.twitter.com/ZlfqUBofaa
— ANI (@ANI) July 11, 2017
3.30 PM: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में कैबिनेट और सिक्योरिटी मीटिंग की जा रही है।
3.00 PM: भारत में जर्मन दूत मार्टिन ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में कल हुए अमरनाथ आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। पीड़ितों के परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं।”
2.35 PM: अमरनाथ हमले के बाद उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई।
2.05 PM: गुजरात के मुख्यमंत्री ने ड्राइवर सलीम की तारीफ की और कहा कि वीरता पुरस्कार के लिए सलीम का नाम भेजा जाएगा। इसके अलावा गुजरात के मृतकों को 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया।
1. 46 PM: बस के ड्राइवर सलीम ने कहा- ” भगवान (ऊपर वाले) ने उसे इतनी क्षमता दी थी कि वह लगातार बस चलाता रहा। लगातार फायरिंग हुई। मैं इसलिए रुका नहीं। बस चलाता रहा”
God gave me strength to keep moving, and I just did not stop: Salim,Driver of the bus pic.twitter.com/3jm1LQUYLU
— ANI (@ANI) July 11, 2017
1.40 PM: सेना प्रमुख बिपिन रावत श्रीनगर पहुंचे। वह आतंकी हमले के बाद जायदा लेने पहुंचे हैं।
1.35 PM: सूरत में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अमरनाथ यात्रा के हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। हमले में मारे गए ज्यादा लोग गुजरात के थे।
Surat: Gujarat CM Vijay Rupani meets #AmarnathYatra pilgrims injured in terrorist attack yesterday pic.twitter.com/0aUycqHFfI
— ANI (@ANI) July 11, 2017

