7th Pay Commission: भारतीय रेलवे में काम करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। रेल कर्मी और रनिंग स्टाफ लंबे समय से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब रेल मंत्रालय ने उनके भत्ते को दोगुना करने पर सहमति दे दी है। अब तक रनिंग स्टॉफ जिसमें लोको पायलट, असिस्टेंट लोकोपायट, गार्ड्स शामिल हैं, को प्रत्येक 100 किलोमीटर के लिए 250 रुपये मिलते थे, लेकिन अब भत्ता दोगुना किए जाने के बाद उन्हें 528 रुपये मिलेंगे। हालांकि, इस फैसले से रेल मंत्रालय पर काफी बोझ बढ़ जाएगा इसलिए प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेज दिया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल वित्त मंत्रालय का कार्यभार भी रेलमंत्री पीयूष गोयल को मिला हुआ है, इसलिए कर्मचारियों को उम्मीद है कि वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने में भी देरी नहीं होगी। रेल कर्मचारियों का कहना है कि भत्ते को 250 रुपये से बढ़ाकर 528 रुपये करना कर्मचारियों की बड़ी जीत है। रेलकर्मी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।

7th Pay Commission: Ahead of elections, HRD announces revision of teachers’ allowance

वहीं, एक अन्य फैसले में सरकार रेलवे ट्रैक मरम्मत करने वाले कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने पर भी सहमति जताई है। नए सिस्टम के तहत ट्रैक मरम्मत करने वाले 50 प्रतिशत कर्मचारी को 1800 ग्रेड, 20 प्रतिशत को 1900, अन्य 20 प्रतिशत को 2400 और 10 प्रतिशत कर्मचारियों को 2800 ग्रेड में रखा जाएगा। इससे संबंधित मामले में सरकार अगले महीने आदेश जारी कर सकती है। इस नए फैसले में  2800 ग्रेड के तहत ज्यादातर स्टाफ गेटमैन और कीमैन स्टॉफ होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक मात्र 6 प्रतिशत स्टाफ 2800 ग्रेड, 22 प्रतिशत 2400 ग्रेड, 22 प्रतिशत 1900 ग्रेड और शेष 60 प्रतिशत 1800 ग्रेड के तहत आते थे। इस नए फैसले से न सिर्फ रेलकर्मियों की आर्थिक हालत में सुधार होगा बल्कि उनके प्रमोशन का मौका भी बढ़ेगा।