केंद्रीय कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। चुनावी मौसम में सरकार की तरफ से ये बड़ा ऐलान किया गया है। अब इस एक फैसले का असर लाखों लोगो पर पड़ने वाला है, सभी को इसका फायदा होगा। माना तो ये भी जा रहा है कि ये ऐलान चुनाव के लिहाज से भी सरकार को सीधा फायदा दे सकता है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसे लेकर विस्तार से बताया है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डियरनेस एलोवेंस (DA) को और पेंशनधारकों के डियरनेस रिलीफ(DR) में 1 जनवरी 2024 से 4% की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। अब केंद्र सरकार की तरफ से सिर्फ एक ऐलान नहीं किया गया है, कई दूसरी घोषणाएं भी की गई हैं। एमएसपी बढ़ाने से लेकर गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने तक का ऐलान किया गया है।
पीषूय गोय़ल ने बताया कि कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है। इसमें 285 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ाने को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है, जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक तक थी उसे 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी का लाभ एक वर्ष में 12 सिलेंडर की सीमा तक 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा।
अब ये सारे वो ऐलान है जिनका सीधा वास्ता जनता है और जब बीजेपी को 400 प्लस सीटें जीतनी हैं, हर पहलू मायने रखता है। अगर किसी ऐलान से महिला वोटरों को साधने की कोशिश दिखी है तो दूसरे फैसले से सरकारी कर्मचारियों को एकमुश्त करने का प्रयास हुआ है।