उत्तर प्रदेश में फिर से गोवंश के अवशेष मिलने से हंगामा शुरू हो गया है। इस बार यह अवशेष बुलंदशहर और अलीगढ़ के बॉर्डर पर मिला है। जिस जगह अवशेष मिले हैं वह इलाका अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र में पढ़ता है। यहां बुलंदशहर जिले का अरनियां थाना भी सटा हुआ है। अरनियां में पुलिस को बुलेट्स भी बरामद हुए हैं। मंगलवार (1 जनवरी, 2018) सुबह 8 बजे के करीब भोगपुर गांव के रेलवे फाटक के पास एक बागीचे में 6 गायों के कंकाल दिखाई दिए। अवशेष दो से तीन दिन पुराने बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
Skeletons of 6 cows found in Aligarh's Bhogpur; Police say, "Incident took place on Bulandshahr-Aligarh border. Carcass were found in Chandaus (Aligarh) & bullets were found in Arniya (Bulandshahr). This is 2-3 day old incident. Investigation underway." (2.1.19) pic.twitter.com/xpTmBBTWpf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 2, 2019
गायों के कंकाल मिलने की खबर मिलते ही काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। हालांकि, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन, इस दौरान केस की जिम्मेदारी को लेकर अलीगढ़ और बुलंदशहर की पुलिस एक दूसरे पर मामला टालती रहीं। मगर लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए बुलंदशहर के अरनियां थाने में मामला दर्ज किया गया। अरनियां में ही पुलिस ने कुछ बुलेट्स भी बरामद किए हैं।
इलाके में अभी भी लोगों का आक्रोश कायम है और वे जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और घटना से संबंधित लोगों की छानबीन में जुटी है। गौरतलब है कि इससे पहले बुलंदशहर में ही गोवंश के अवशेष मिलने के बाद भारी बवाल हुआ था, जिसमें एक इंस्पेक्टर समेत एक युवक की मौत हो गई।