बिहार में शराब बंदी के बाद लोग शराब पीने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमा रहे हैं। बिहार में कुुछ लोग शराब पीने के लिए इतने बेचैन हो गए कि बॉर्डर पार कर नेपाल पहुंच गए। हालांंकि बॉर्डर पार करने पर इन सभी को हिरासत में ले लिया गया। जब पूछताछ की गई तो सब के सब बिहार के निवासी निकले। बिहार में पिछले महीने शराब बनाने और बेचने पर प्रतिबंंध लगाया गया था।

रौताहाट जिला पुलिस ऑफिस ने कहा कि उन्‍होंने दक्षिणी नेपाल के इस जिले के सार्वजनिक घरों में छापेमारी तेज कर दी है। पिछले डेढ़ महीने के दौरान, पड़ोसी नेपाली गांवों के शराबखानों से करीब 70 भारतीय हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, जबसे राज्‍य सरकार ने शराब पर रोक लगाई है, तब से बिहार के लोग शराब पीने नेपाल आ जाते हैं। शनिवार को नेपाली पुलिस ने सीतामढ़ी, बिहार से आए नौ भारतीय नागरिकों को पकड़ा जो रौताहाट जिला मुख्‍यालय के पास के गांव में ठहरे हुए थे।

Read more: जेल में बंद है बाहुबली, फिर भी बिहार को सता रहा है शहाबुद्दीन का खौफ

नेपाल पुलिस ने बताया कि सभी 70 भारतीयों को बाद में छोड़ दिया। उनसे एक बॉन्‍ड भराया गया कि वे शराब पीने के लिए दोबारा नेपाल में नहीं दाखिल होंगे। डीएसपी नबील भंडारी ने बताया कि हर एक से 1,000 रुपए जुर्माना भी वसूला गया है। इसके अलावा नेपाली पुलिस ने गौर जिले से शराब की दुकान चलाने वाले दो लोगों को भी हिरासत में लिया है।

5 अप्रैल को बिहार की सरकार ने भारत में बनने वाली विदेश शराब समेत अल्‍कोहल की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। इस फैसले के मुताबिक, पूरे बिहार में कहीं भी शराब नहीं पी जा सकती।