कमलनाथ ने ट्वीट कर की घोषणा: गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार ने ‘छपाक’ (Chhapaak) को टैक्स फ्री कर दिया है। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार (9 जनवरी) को ट्वीट कर कहा कि दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म ‘छपाक’ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। उसको मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ पीड़ा , आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी: वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा है कि, “समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती एवं हमारे समाज को जागरूक करती है हिंदी फिल्म “छपाक” को सरकार ने छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।” आप सब भी सपरिवार जाएं, स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें।
पुडुचेरी में भी फिल्म टैक्स फ्री: इसके साथ ही पुडुचेरी में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणास्वामी ने इसकी घोषणा की। जबकी पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा और महिलाओं और बच्चों के विकास विभाग ने एसिड अटैक सर्वाइवर के पर बनी फिल्म छपाक को कल ज़ीरकपुर में दिखाने का योजना बनाई है।