Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर नाम बदलने के फैसलों को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का नाम उत्तर प्रदेश 2 कर दीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी का नाम उत्तराखंड से जोड़ दिया जाना चाहिए।
उत्तराखंड की बीजेपी शासित पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य के 4 जिलों के 15 इलाकों के नाम में बदलाव किया है। इससे पहले यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी प्रदेश कई इलाकों का नाम बदला था। इसके चलते ही अखिलेश से जब मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने, उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा।
धामी सरकार ने किस-किस का बदला नाम?
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार जनपद में औरंगजेबपुर का शिवाजी नगर, गाजीवाली का आर्य नगर, चांदपुर का ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का अंबेडकर नगर, इंदरीशपुर का नंदपुर, खानपुर का श्री कृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया गया है।
यूनुस के ‘चिकन नेक’ वाले बयान पर हिमंता का पलटवार, बताया कैसे भारत ध्वस्त करेगा पूरा एजेंडा
इसके अलावा देहरादून में मियांवाला का रामजी वाला, पीरवाला का केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का पृथ्वीराज नगर, अब्दुल्ला नगर का नाम दक्ष नगर किया गया। जनपद नैनीताल में नवाबी रोड़ का अटल मार्ग, पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग किया गया। कुछ इसी तरह उधमसिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी कर दिया गया है।
अखिलेश के तंज पर क्या बोली बीजेपी?
अखिलेश ने उत्तराखंड का नाम बदलकर ‘यूपी-2’ किए जाने की मांग के नाम पर जो तंज कसा है। उस पर उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि नाम बदलने की जो घोषणा की गई है, वह यहां की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए की गई है।
कैसे इस बड़ी समस्या से निपटेगी BJP? कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड से उठी ‘चिंगारी’
बीजेपी नेता ने कहा कि परिस्थिति के अनुसार अनेक जगहों के नाम बदले हैं। अखिलेश यादव की पार्टी कभी भी उत्तराखंड राज्य के पक्ष में नहीं थी और आज भी उन्होंने यह बात बोलकर उत्तराखंड के प्रति अपना दृष्टिकोण जाहिर किया है।