Akhilesh Yadav vs Aniruddhacharya: उत्तर प्रदेश में पहले इटावा का कथावाचक कांड हुआ जिसके चलते सियासी पारा चढ़ गया। अब नया विवाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच हो गया है। दोनों के वीडियोज वायरल हैं। एक वीडियो में अनिरुद्धाचार्य प्रवचन के दौरान बिना नाम लिए अखिलेश यादव की आलोचना करते नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर सपा सांसद और क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज भड़क गई हैं।

दरअसल, अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य के एक वायरल वीडियो में अखिलेश यादव उनसे भगवान श्री कृष्ण का पहला नाम पूछते नजर आ रहे थे। अनिरुद्धाचार्य ने कहा था कि श्री कृष्ण का पहला नाम कन्हैया था। अखिलेश ने इसको लेकर कहा था, “आपका धन्यवाद, आपका रास्ता अलग है, और हमारा अलग।”

आज की बड़ी खबरें | Weather Forecast Today

अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश यादव के लिए क्या कहा था?

अखिलेश यादव के बयान को लेकर अनिरुद्धाचार्य ने अपनी 16 जुलाई की अपनी कथा में रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, “यूपी के एक पूर्व मुख्यमंत्री मेरे से कहते हैं, कि आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग, क्यों, क्योंकि मैंने उनके पूछे गए प्रश्न का उनके मनमुताबिक उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैंने वही उत्तर दिया जो सच है। वो मुसलमानों से नहीं कहते कि तुम्हारा रास्ता अलग, हमारा रास्ता अलग, वो मुसलमानों से यही कहते हैं कि जो तुम्हारा रास्ता है वही हमारा रास्ता है।”

कौन है कुख्यात चंदन मिश्रा? पटना के अस्पताल में बदमाशों ने कर दिया गोलियों से छलनी

प्रिया सरोज ने अनिरुद्धाचार्य पर बोला हमला

अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर अनिरुद्धाचार्य ने जो बोला, वो मछलीशहर से लोकसभा सांसद प्रिया सरोज को पसंद नहीं आया। प्रिया सरोज ने इसको लेकर अनिरुद्धाचार्य का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जब एक बाबा कृष्ण जी का नाम बताने में असफल हो जाता है, तो अपनी छवि सुधारने के लिए वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का नाम हिंदू-मुस्लिम जोड़ कर देश-प्रदेश का माहौल खराब कर देता है। यही सिखाते हैं ये अपने प्रवचन में…?”

भिखारियों के साथ दिखे बच्चे तो किया जाएगा DNA टेस्ट, पंजाब सरकार ने दिया सख्त आदेश

पुराने वीडियो से खड़ा हुआ नया बवाल

बता दें कि लोकसभा सांसद अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य के बीच सड़क किनारे बातचीत का वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से वायरल है, जिसको लेकर दो गुट बन गए हैं। अखिलेश समर्थक अनिरुद्धाचार्य पर हमलावर हैं, जबकि अनिरुद्धाचार्य समर्थक अखिलेश पर पलटवार कर रहे हैं।

प्रिया सरोज की बात करें तो अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ आक्रामक प्रतिक्रिया देने से पहले वह अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी को लेकर चर्चा में थीं, जिनकी शादी भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह से तय हुई है।

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद सबसे स्वच्छ, भोपाल को दूसरा और लखनऊ को मिला तीसरा स्थान

‘तब तक हाथ ऊपर करके खड़े रहना जब तक…’, दिल्ली के एक कोर्ट ने टाइम वेस्ट करने वालों को दी अनोखी सजा