सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग मिलकर साजिश के तहत उन विधानसभा क्षेत्रों में Special Intensive Revision (SIR) के बहाने 50 हजार से अधिक वोट काटने की तैयारी कर रहे हैं, जहां 2024 में लोकसभा चुनाव में सपा और ‘इंडिया’ गठबंधन को जीत मिली थी।
अखिलेश यादव सपा मुख्यालय में अपने पिता एवं पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे।
यादव ने दावा किया कि यह जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर बड़ी तैयारी की है। उन्होंने आयोग से मांग की कि उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया के लिए समय और बढ़ाया जाए।
‘घुसपैठियों की पहचान करें, हर जिले में बनाएं डिटेंशन सेंटर…’
क्या कहते हैं आंकड़े?
आंकड़ों के अनुसार, 2022 के विधानसभा चुनाव में 255 सीटें जीतने वाली बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 162 विधानसभा सीटों पर ही बढ़त मिली जबकि विधानसभा चुनावों में 111 सीट जीतने वाली सपा ने लोकसभा चुनाव में 183 विधानसभा सीटों पर सर्वाधिक मत पाने का रिकॉर्ड बनाया। तब 2022 में सिर्फ दो सीट जीतने वाली कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनावों में 40 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनायी थी।
पश्चिम बंगाल और यूपी पर फोकस…
यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग जब मुद्दों पर और जनता के बीच हारने लगे तो साजिशन SIR ले आये। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग से हम अपेक्षा करते हैं कि वह निष्पक्ष रहेगा और यह संस्था हमारी हर शिकायत का निराकरण करेगी लेकिन यह सुनने में आ रहा है कि बीजेपी और आयोग 2024 की हार के बाद सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश पर फोकस कर रहे हैं।’’
अखिलेश ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी सरकार, चुनाव आयोग मिलकर यह तैयारी कर रहे हैं कि 2024 में जिन विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी जीती है, ‘इंडिया’ गठबंधन जीता है, उन विधानसभा क्षेत्रों में SIR के बहाने 50 हजार से ज्यादा वोट काट दिए जाएं।’’
सपा प्रमुख यादव ने कहा, ‘‘यही उप्र में चल रहा है और यही पश्चिम बंगाल में चल रहा है, इसलिए हम लोग सावधान हैं। हम राजनीतिक स्तर पर, अपनी पार्टी के स्तर पर और अपने सभी कार्यकर्ताओं के स्तर पर अपील करते हैं कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी वोटर लिस्ट ठीक करें। जो वोट है और जो वोट बनना चाहिए वह बनवाएं, बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) से मिलकर बात करें और जहां कहीं शिकायत मिले, वह पार्टी मुख्यालय को जरूर भेजें।’’
‘अखिलेश यादव को करना चाहिए इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व’
कन्नौज में भी वोट काटने का आरोप
यादव ने SIR में आ रही चुनौतियों से संबंधित दो लोगों के बीच हुई बातचीत की एक रिकॉर्डिंग सामने रखी। इसमें कथित तौर पर एक महिला उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को तकनीकी दिक्कतों का जिक्र करते हुए सुना गया।
यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी और आयोग वहां भी वोट काटने की साजिश कर रहे हैं।
इंडिया गठबंधन में बिखराव, बिहार हार के बाद राहुल गांधी का साथ छोड़ देंगे कई दल?
