हैदराबाद से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे पर जुबानी हमला बोला है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि मैं यहां किसी को जवाब देने नहीं आया हूं।

दरअसल औरंगाबाद में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को अल्टीमेटम दिया था। ऐसे में AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, “देश में आजकल अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन अकबरुद्दीन ओवैसी नफरत का जवाब नफरत से नहीं, प्यार से देंगे।”

ओवैसी ने कहा, “मैं कुछ लोगों की टिप्पणियों का ना तो यहां जवाब नहीं देने आया हूं और न ही किसी को बुरा भला कहने आया हूं। हम किसी से नहीं डरते। हम उनलोगों की बातों का जवाब क्यों दें जो जवाब देने लायक नहीं हैं।” उन्होंने राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि तुम्हारी औक़ात नहीं कि मैं जवाब दूं।

लोकसभा में AIMIM की स्थिति पर ओवैसी ने कहा कि मेरा तो एक सांसद है लेकिन तुम तो बेघर हो, लापता हो। तुम्हें घर से बेदखल किया गया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं एक दिन जवाब देने जरूर आऊंगा। अकबरुद्दीन ओवैसी लड़ेगा। लेकिन उसकी जगह और समय मैं तय करूंगा। ओवैसी ने कहा कि देश में इन दिनों नफरत की बातें की जा रही है लेकिन हम इसका जवाब नफरत से नहीं बल्कि मोहब्बत से देंगे।

उन्होंने कहा कि देश में अजान को लेकर विवाद हो रहा है, लिंचिंग और हिजाब की बात हो रही है। हमें डरना नहीं चाहिए। बस मुसलमानों को एक साथ इकट्ठा खड़े होने की जरूरत है।

लाउडस्पीकर गतिरोध के बीच ओवैसी ने जनसभा में आए लोगों को आगाह करते हुए कहा कि हमें फंदे में फंसने से बचना है। जो भौंक रहे हैं उन्हें भौंकने दीजिए। हमें उन्हें नजरंदाज करके शेर की तरह आगे बढ़ना है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ने कहा, ‘‘जो कुछ भी वे कहते हैं, केवल मुस्कुराकर अपना काम करते रहिए।’’