Population of India: देश की लगातार बढ़ती जनसंख्या के बीच महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी और एनसीपी के सीनियर नेता सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है। अजित पवार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वो तीन बच्चों वाले सांसदों और विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करे।

रविवार को बारामती में एक प्राइवेट फंक्शन के दौरान अजित पवार ने कहा कि हमारे देश की जनसंख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। जब विलासराव देशमुख्य (Vilasrao Deshmukh) सीएम थे, हम ऐसे जनप्रतिनिधियों को अयोग्य ठहराते थे जिनके तीन बच्चे हैं। हमने यह फैसला सावधानी से लिया।

उन्होंने कहा, “मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि सांसदों और विधायकों को अयोग्य ठहराने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है। ऐसे सांसदों और विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए केंद्र को अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करना चाहिए।”

NCP के नेता अजित पवार ने आगे कहा कि भारत की जनसंख्या 142 करोड़ का आंकड़ा छू रही है। उन्होंने कहा, “हम इसके लिए जिम्मेदार हैं। हम सभी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। किसी भी धर्म या सम्प्रदाय को यह नहीं सोचना चाहिए की बच्चे भागवान का आशीर्वाद होते हैं। यह कैसे भगवान की कृपा हो सकती है।”

उन्होंने आगे कहा कि अगर एक कपल का पहली डिलीवरी से एक बच्चा होता है और दूसरी डिलीवरी के दौरान महिला दूसरे जुड़वा बच्चों को जन्म देती है तो बच्चों के माता-पिता को दोष नहीं दिया जा सकता है। उन्होने कहा कि जब एमवीए (Maha Vikas Aghadi) सत्ता में थी तब हमने यह विषय केबिनेट के सामने उठाया था। यदि पहली डिलीवरी के दौरान किसी कपल को जुड़वां या तीन बच्चे होते हैं, तो उन्हें उतने पर ही रुक जाना चाहिए। आपको बता दें कि अजित पवार ने इस साल जनवरी में भी दो बच्चों के नियम को सख्ती से लागू करने की अपील की थी। उन्होंने लोगों से बेटे पर जोर न देने का निवेदन भी किया था।